Snapchat New Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट (Snapchat) ने डुअल कैमरा फीचर लॉन्च किया है. Snapchat के डुअल कैमरा फीचर के जरिए यूजर्स रियर और फ्रंट दोनों कैमरे का इस्तेमाल एक साथ कर पाएंगे. इसका मतलब है कि Snapchat के इस नए अपडेट से यूजर्स फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से एक साथ एक ही समय पर वीडियो और फोटो कैप्चर कर पाएंगे. कंपनी के दावे के अनुसार, Snapchat के एप का कैमरा दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. Snapchat का डुअल कैमरा फीचर चार लेआउट के साथ पेश किया गया है और इसके साथ कई सारे क्रिएटिव टूल भी दिए गए हैं, जिनमें म्यूजिक, स्टीकर्स और लेंस आदि शामिल हैं.


iOS के लिए रोलआउट हुआ Snapchat Dual Camera फीचर


Snapchat Dual Camera फीचर iOS के लिए पूरी दुनिया में रोलआउट हो चुका है. इसे जल्द ही आने वाले समय में एंड्रॉयड के लिए भी पेश किया जाएगा. Snapchat के ब्लॉग के अनुसार, डुअल कैमरा फीचर का इस्तेमाल iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max में आसानी से किया जा सकता है.


Snapchat Dual Camera फीचर का प्रॉफिट


Snapchat के डुअल कैमरा फीचर का प्रॉफिट यह है कि यूजर्स अपने किसी दोस्त के साथ वीडियो कॉल पर मैच आदि भी देख पाएंगे. रियर कैमरे से मैच देख सकेंगे और फ्रंट से वीडियो कॉल कर सकेंगे. इसके अलावा, किसी ट्रिप पर इसका इस्तेमाल नज़ारे कैप्चर करने के लिए भी किया जा सकता है. आप एक ही समय पर दोनो साइड के व्यू कैप्चर करने में सक्षम होंगे.


Snapchat Dual Camera फीचर के इस्तेमाल का तरीका



  • सबसे पहले अपने Snapchat एप के कैमरा आइकन को ओपन करें.

  • अब कैमरा स्क्रीन के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद, डुअल कैमरा आइकन के ऑप्शन पर क्लिक करें और लेआउट को चुन लें.

  • डुअल कैमरा के साथ चार लेआउट आपको दिखाई देंगे, जिनमें वर्टिकल, होरिजॉन्टल, पिक्टर इन पिक्चर और कटआउट शामिल हैं.

  • इसके अलावा, नए अपडेट में डुअल कैमरा के साथ आप म्यूजिक, स्टीकर आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


WhatsApp पर पेश हुआ JioMart, अब चैट में ही कर पाएंगे जरूरी सामान की शॉपिंग


Reliance Industries AGM: Google के साथ मिलकर Jio तैयार करेगा सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स