चीन की टेक कंपनी लेनोवो ने अपनी स्मार्ट डिवाइसेज की रेंज को बढ़ाते हुए अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. लेनोवो ने 7-इंच का लेनोवो स्मार्ट डिस्प्ले, लेनोवो स्मार्ट बल्ब और लेनोवो स्मार्ट कैमरा लॉन्च किये हैं. खास बात यह है कि कंपनी के तीनों डिवाइस गूगल असिस्टेंट के साथ आते हैं. ग्राहक इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और लेनोवो स्टोर्स पर जाकर खरीद सकते हैं. आइये जानते हैं इन तीनों डिवाइस के फीचर्स के बारे में.


लेनोवो स्मार्ट डिस्प्ले


यह 7-इंच स्मार्ट डिस्प्ले है और इसके जरिये आप 5,000 से ज्यादा स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं. इस स्मार्ट डिस्प्ले की मदद से आप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि यह डिवाइस यह भी बताएगा कि घर के दरवाजे के बाहर कौन मौजूद है, लेकिन इसके लिए इसे लेनोवो स्मार्ट कैमरे से कनेक्ट करना होगा. स्मार्ट डिस्प्ले ड्यूल माइक्रोफोन्स सपोर्ट, ऑलवेज ऑन फीचर और फुल रेंज स्पीकर्स के सपोर्ट के साथ मिलता है. बात कीमत की करें तो इसे 8,999 रुपये की कीमत में ख़रीदा जा सकेगा.


लेनोवो स्मार्ट बल्ब


लेनोवो का यह स्मार्ट बल्ब सिर्फ स्मार्ट ही नहीं बल्कि कई फीचर्स से लैस है. इसमें लाइट सहित तापमान, कलर और ब्राइटनेस को भी आवाज से ही कंट्रोल किया जा सकता है. इस बल्ब को लेनेवो Link app या आवाज के जरिए कंट्रोल कर पाएंगे.


लेनोवो स्मार्ट कैमरा


लेनोवो के इस स्मार्ट कैमरे के की मदद से हाई-रेजॉलूशन के साथ वाइड फोटो ली जा सकती है. इस कैमरे में 20 मीटर तक इंन्फ्रारेड नाइट विजन की सुविधा भी दी गई है. इससे आप 355-डिग्री व्यू कैप्चर कर सकते हैं. यह कैमरा बिल्ट-इन-माइक और स्पीकर के साथ आता है जिसे आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


अगर लेना चाहते हैं 1 जीबी डेटा रोजाना वाला प्लान तो जियो और एयरटेल के इन ऑफर्स को जान लीजिए


एप्पल ने ऑडी और BMW से भी महंगा कंप्यूटर किया लॉन्च, कीमत हैरान कर देगी