नई दिल्ली: नया iPhone SE भारत में लॉन्च हो गया है. नया iPhone SE Apple के A13 बायोनिक चिप के साथ दिया गया है और इसमें पावर बटन के नीचे टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन नए iOS 13 सॉफ्टवेयर पर चलता है और भारत में इसकी कीमत महज 42,500 रुपये से शुरू होती है. 2016 में लॉन्च किए गए मूल iPhone SE का इंतेजार लोगों को लंबे समय से था और कोरोना वायरस महामारी के बीच यह आखिरकार आ गया है.


हम iPhone के तीन मॉडल iPhone 11 और iPhone 8 के खिलाफ नए iPhone SE के बीच कंपेरिजन करके इनकी प्राइस और स्पेसिफिकेशंस के बारे में आपको बताएंगे.


iPhone SE, iPhone 11, iPhone 8 की भारत में कीमत


IPhone SE (2020) के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की भारत में कीमत 42,500 है. नए iPhone SE का 128GB वाले मॉडल की कीमत 47,800 रुपये है जबकि 256GB वाले मॉडल की प्राइस 58,300 तय की गई है.


वहीं IPhone 11 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. इसके 64 जीबी वेरिएंट कि कीमत 64,900 रुपये है. फोन के 128GB मॉडल के दम 69,900 और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की प्राइस 79,900 रुपये है. हालांकि जीएसटी बढ़ने के बाद iPhone 11 की कीमत 68,300, 73,600, और 84,100 हो गई है.


इसके अलावा IPhone 8 के भारत में कीमत 64,000 रुपये है. इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 77,000 रुपये देने होंगे. हाल ही में बढ़ाए गए GST के बाद iPhone 8 के 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 40,500, जबकि इसके 128GB मॉडल की कीमत 45,500 हो गई है.


iPhone SE, iPhone 11, iPhone 8 के स्पेसिफिकेशंस


IPhone 11 और iPhone SE (2020) ने iOS 13 के साथ लॉन्च किया है. IPhone 8 को iOS 11 के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन मौजूदा यूजर्स को iOS 13 अपडेट मिला है. IPhone SE (2020) में 4.7-इंच (750x1,334 पिक्सल) रेटिना एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 326ppi पिक्सल दिए गए हैं. पुराने iPhone 8 में 4.7 इंच (750x1,334 पिक्सल) 326ppi पिक्सल के साथ रेटिना एचडी डिस्प्ले दी गई है. जबकि iPhone 11 में एक बड़ा 6.1 इंच का तरल रेटिना एचडी (828x1,792 पिक्सेल) 326ppi पिक्सल के साथ दिया गया है.


IPhone SE (2020) और iPhone 11 A13 बायोनिक चिप पर काम करते हैं, जबकि iPhone 8 A11 बायोनिक चिप के साथ आता है. पहले दो 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं, जबकि iPhone 8 64GB और 128GB स्टोरेज मॉडल में आता है.


कैमरों के लिए, नए iPhone SE (2020) और iPhone 8 में एक 12-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर (f / 1.8 अपर्चर + OIS) है, साथ में स्लो सिंक के साथ LED ट्रू टोन फ्लैश है. नया iPhone SE सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन की वजह से पोर्ट्रेट मोड देता है, लेकिन iPhone 8 में ये सुविधा नहीं है. IPhone SE (2020) में छह इफेक्ट (नेचर, स्टूडियो, कंटूर, स्टेज, स्टेज मोनो, हाई- की मोनो) के साथ पोर्ट्रेट लाइटिंग भी है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए दोनों फोन में फ्रंट में 7-मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसमें f / 2.2 अपर्चर है.


दूसरी ओर, Apple iPhone 11 एक दोहरे रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है - 12-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल कैमरा (f / 1.8) + 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f / 2.4)। इसमें 12-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा f / 2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है.


ये भी पढ़ें


नहीं कराना चाहते हर महीने रिचार्ज तो अजमाएं Jio,Vodafone, Airtel के ये खास Yearly प्लान

Google ने फूड सर्विस वर्कर्स के लिए बनाया Doodle, मुश्किल वक्त में काम करने के लिए दिया सम्मान