- यूजर को वीवो जियो क्रिकेट मेनिया में हिस्सा लेना होगा. इसमें वही यूजर हिस्सा ले सकते हैं जो वीवो डिवाइस पर जियो सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
- इसके बाद 10 मई तक अपनी फेवरेट आईपीएल टीम चुननी होगी.
- अपनी फेवरेट टीम सलेक्ट करके यूजर को VJ<स्पेस>टीम का नाम लिखकर 59009 नंबर पर मैसेज करना होगा.
- अब अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट करें , जब भी आपकी फेवरेट टीम जीतेगी, हारेगी या मैच ड्रॉ भी होगा तो भी आपको फ्री डेटा मिलेगा.
Jio क्रिकेट मेनिया ऑफरः यूजर्स को मिलेगा 168 जीबी फ्री डेटा
ABP News Bureau | 18 Apr 2017 05:08 PM (IST)
नई दिल्लीः धन धना धन ऑफर के बाद अब रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए नए ऑफर क्रिकेट मेनिया का ऐलान किया है. ये ऑफर वीवो स्मार्टफोन पर जियो सिम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को मिलेगा. इस ऑफर में कंपनी अपने खास यूजर्स को 168 जीबी तक फ्री 4G डेटा देगी. कैसे मिलेगा फ्री डेटा