नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में जियो गीगाफाइबर सर्विस के लॉन्च के साथ ही पहले की सर्विस में भी कुछ नए बदलाव पेश किए हैं. जियो ने एक नया पोस्टपेड प्लस प्लान पेश किया है. इससे पहले जियो सिर्फ 199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान ही ऑफर कर रही थी. लेकिन नए ऑफर्स में यूजर्स को कई बड़े फायदे मिलने वाले हैं.
जियो पोस्टपेड प्लस बेनिफिट
जियो ने नए प्लान्स के बारे में कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन AGM में जियो पोस्टपेड प्लस के फायदे जरूर बताए गए हैं. पोस्टपेड प्लस प्लान प्राइमरी सिम के साथ मिलेगा. इस प्लान के तहत यूजर्स अपने कॉलिंग और डेटा बेनिफिट को फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर कर पाएंगे. इसका मतलब ये हुआ कि प्राइमरी मेंबर्स अपने परिवार के सदस्यों को अपने प्लान के साथ जोड़ सकते हैं और उसी प्लान में उनके साथ मोबाइल डेटा शेयर कर सकते हैं. अभी तक एयरटेल और वोडाफोन ने ऐसे फैमिली प्लान उपलब्ध करवाए हुए थे.
इंटरनेशल रोमिंग और प्लान होंगे सस्ते
जियो ने सबसे सस्ते रोमिंग प्लान उपलब्ध करवाने का वादा किया है. जियो यूजर्स अपने पुराने प्लान्स में ही इन ऑफर्स को अपग्रेड कर पाएंगे. जियो के सभी नए ऑफर्स 5 सितंबर को कंपनी के तीन साल पूरे होने पर उपलब्ध होंगे.
ब्रॉडबैंड सर्विस भी हुई लॉन्च
जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस भी 5 सितंबर से शुरू होगी. ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत यूजर्स को 100Mbps से लेकर 1Gbps प्लान मिलेंगे. ब्रॉडबैंड सर्विस के बेसिक प्लान 700 रुपये महीना से शुरू होंगे, जबकि प्रीमियम प्लान की कीमत 10 हजार रुपये होगी.
जियो गीगाफाइबर: ब्रॉडबैंड सर्विस में कॉलिंग होगी फ्री, डेटा प्लान 700 रुपये से शुरू