नई दिल्ली: हेलिक्स वॉच ब्रैंड टाइमेक्स ग्रुप ने अब नए सेंगमेंट में एंट्री की है जो है फिटनेस बैंड्स. कंपनी ने भारत में दो नए स्मार्ट बैंड लॉन्च किए हैं जो हेलिक्स गस्टो और हेलिक्स गस्टो HRM है. हेलिक्स गस्टो की कीमत 1495 रुपये है तो वहीं हेलिक्स गस्टो HRM की कीमत 2,295 रुपये है. दोनों बैंड को लेकर ये कहा जा रहा है कि ये क्वालिटी और कीमत के मामले में काफी अलग हैं.

हेलिक्स गस्टो एक ऐसा बैंड है जो काफी हल्का और लंबी बैटरी देता है. ये बैंड स्मार्टफोन नॉटिफिकेशन और सोशल मीडिया अपडेट को भी सपोर्ट करता है. बैंड में 0.42 इंच का OLED डिस्प्ले है. वहीं गस्टो HRM में 0.96 इंच का कलर डिस्प्ले है जिसमें आपको हार्ट रेट मॉनिटर, कैमरा कंट्रोल, फोन फाइंडर, इनकमिंग कॉल और कॉल डिस्कनेक्ट फीचर्स मिलते हैं. दोनों बैंड एंड्रॉयड और iOS सपोर्ट करते हैं.

टाइमेक्स इंडिया के सेल्स हेड मनोज जोशी ने कहा कि “Timex में हम हमेशा सभी क्षेत्रों के ग्राहकों को विस्तार करने के लिए देख रहे हैं. हेलिक्स के तहत गस्टो के लॉन्च के साथ, हम फिटनेस ट्रैकर्स और बैंड के एक नए सेगमेंट में प्रवेश करके खुश हैं. फिट बनने के साथ और प्रोडक्ट के लॉन्च के साथ, भारतीय फिटनेस उद्योग तेजी से बढ़ रहा है. उपभोक्ता अब फिटनेस में अधिक रुचि ले रहे हैं और सक्रिय रूप से सेवाओं और उत्पादों की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें अपनी फिटनेस यात्रा में सहायता मिल सके. ” हेलिक्स गस्टो HRM 2,295 रुपये में शाओमी के मी बैंड 3 और हाल ही में लॉन्च हुए ऑनर बैंड 5 को टक्कर देगा.