जियो गीगाफाइबर: इंडिया की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी बनने के बाद जियो का मालिकाना हक रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 42वीं सलाना बैठक में कई बड़े एलान किए हैं. इस बैठक में जियो गीगाफाइबर सर्विस में होम ब्रॉडबैंड, इंटरप्राइजेज ब्रॉडबैंड और ब्रॉडबैंज फॉर SMEs लॉन्च करने का एलान किया है. जियो की सभी नई सर्विस 5 सितंबर 2019 से आम यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगी. जियो के ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत 700 रुपये से होगी.
होम ब्रॉडबैंड सर्विस
आखिरकार जियो ने करीब सालभर के इंतजार के बाद होम ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने का एलान कर दिया है. जियो होम ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत यूजर्स को 100Mbps से लेकर 1GBPS के प्लान मिलेंगे. जियो होम ब्रॉडबैंड का बेसिक प्लान 700 रुपये से शुरू होगा, जबकि प्रीमियम पैक की कीमत 10 हजार रुपये होगी. जियो की ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ लैंडलाइन कनेक्शन में देशभर में वॉयसकॉल हमेशा मुफ्त रहेगी.
जियो ने दावा किया है कि फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ कई कंटेंट प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. कंपनी ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा है कि 2020 तक फाइबर सर्विस को फर्स्ट डे मूवी स्क्रीनिंग सर्विस के साथ जोड़ा जाएगा. ऐसा होने पर यूजर्स मूवी रिलीज होने के दिन ही अपने घर पर देख पाएंगे. हालांकि यह सर्विस सिर्फ गीगाफाइबर की प्रीमियम सर्विस इस्तेमाल करने वालों को मिलेगी.
अब तक हो चुके हैं 1.5 करोड़ रजिस्ट्रेशन
कंपनी ने लॉन्च के दिन दावा किया है कि उसे गीगाफाइबर सर्विस के लिए 1600 शहरों में 1.5 करोड़ से रजिस्ट्रेशन मिले. कंपनी ने अभी तक 5 लाख घरों में गीगाफाइबर सर्विस को लॉन्च किया है. हालांकि अभी तक यह सर्विस टेस्टिंग पेज में है और 5 सितंबर से यह सर्विस देश के हर नागरिक के लिए उपलब्ध होगी.