नई दिल्ली: मई 2018 में जियो की स्पीड में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. बता दें कि इससे पहले अगर पिछले 2 महीने की बात करें तो जियो की स्पीड में कमी देखी गई थी. ट्राई के माय स्पीड एप की मदद से स्पीड का अंदाजा लगाया गया जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि फरवरी के महीने में जियो की स्पीड ज्यादा थी जो 21.3Mbps की थी तो वहीं मार्च और अप्रैल के महीने में ये स्पीड गिरकर 14.7Mbps की हो गई थी जो अब यानी की मई के महीने में  19Mbps तक पहुंच चुकी है. जिससे पिछले दो महीनों के मुकाबले जियो की स्पीड में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. अगर हम एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया का बात करें तो इनके स्पीड में थोड़ा बहुत बदलाव देखा गया है.


माय स्पीड के अनुसार जियो की स्पीड जहां सबसे ज्यादा थी तो वहीं वोडाफोन और आइडिया की स्पीड 6.8Mbps और 6.5Mbps देखी गई. अब अगर अपलोड स्पीड की बात करें तो मई 2018 में आइडिया इसमें सबसे ऊपर रहा. वहीं दूसरी ओर एयरटेल, वोडाफोन और जियो की स्पीड में धीरे धीरे सुधार देखा गया.


पिछले हफ्ते ट्राई ने कहा था कि 4जी स्पीड के मामले में दिल्ली एनसीआर में डाउनलोड स्पीड सबसे ज्यादा देखी गई. टेस्ट में पाया गया कि एयरटेल जहां 8.9Mbps की डाउनलोड स्पीड दे रहा है तो वहीं जियो की स्पीड 7.3Mbps है. वोडाफोन इस सूची में 4.9Mbps की स्पीड दे रहा है. दिल्ली एनसीआर में अगर अपलोड स्पीड की बात करें तो वोडाफोन इस सूची में 5.8Mbps की स्पीड के साथ सबसे ऊपर है तो वहीं जियो 2.1Mbps की स्पीड के साथ दूसरे और एयरटेल 2Mbps की स्पीड के साथ तीसरे पायदान पर है.