नई दिल्ली: जेबीएल ने आज भारत में अपने नए सीरीज के हेडफोन लॉन्च कर दिए हैं. सीरीज का नाम जेबीएल लाइव सीरीज है. भारत में इन हेडफोन्स की शुरूआती कीमत 2499 रुपये है और इन हेडफोन्स को आज से यूजर्स जेबीएल के ई शॉप पर खरीद सकेत हैं. नए लॉन्च हुए जेबीएल के लाइव सीरीज में 5 हेडफोन और इयरफोन को शामिल किया गया है.


कौन कौन से हेडफोन हैं शामिल

इस लिस्ट में सबसे पहला है जेबीएल लाइव 100 इयरफोन जो कंपनी के बेहतरीन साउंड फीचर के साथ आता है. इसका एलुमिनियम डिजाइन इसे एक बेहतरीन लुक देता है. ये सबसे सस्ता मॉडल है जिसकी कीमत 2499 रुपये है.
दूसरे नंबर पर जेबीएल लाइव 200BT है जिसका बैटरी बैकअप 10 घंटों का है. ये स्पीड चार्ज टेक्ननॉलजी के साथ आता है. इसकी कीमत 5299 रुपये है.

इस लिस्ट में तीसरा हेडफोन जेबीएल लाइव 400BT है जिसकी कीमत 7899 रुपये है. ये अभी तक के बेस्ट फीचर के साथ आता है जिसमें गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा कनेक्टिविटी को शामिल किया गया है. इस हेडफोन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 24 घंटों की बैटरी बैकअप दी घई है. ये स्पीड चार्ज टेक्ननॉलजी, टच कंट्रोल, ऑन इयर डिजाइन, एलुमिनियम फिनिश और माय जेबीएल हेडफोन एप कनेक्टिविटी के साथ आता है. इस लिस्ट में एक एंबियंट एवेयर फीचर भी है जो आपके आसपास के साउंड को सिंकं कर लेता है और बैकग्राउंड साउंड को कंट्रोल करता है. इसमें एक बटन दिया गया है जिससे आप इन सभी चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं.

अगला है जेबीएल लाइव 500BT इमसें भी ऊपर की तरह ही फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी लाइफ 30 घंटों की है. जेबीएल लाइव 500BT की कीमत 9,999 रुपये है.

इस सीरीज में आखिरी हेडफोन है जेबीएल लाइव 650BTNC जिसकी कीमत 12,599 रुपये है. ये अराउंड इयर डिजाइन के साथ आतदा है. इसमें भी टच कंट्रोल और एलुमिनियम फिनिश दिया गया है. इसमें आपको गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा का सपोर्ट मिलता है. ये एंबियंट एवेयर और टॉक थ्रू फीचर के साथ आता है. वहीं इसमें न्वॉइस कैंसिलेशन भी है. बैटरी के मामले में ये आपको 20 घंटों का बैटरी बैकअप देता है.

लॉन्च के बाद अब ये देखना होगा कि ये हेडफोन भारतीय मार्केट में कैसा प्रदर्शन करते हैं तो वहीं दूसरी कंपनियों के मौजूद हेडफोन्स को किस तरह टक्कर देते हैं तो वहीं क्या पहले से इस्तेमाल कर रहे यूजर्स इस हेडफोन पर भरोसा जता पाएंगे.