नई दिल्लीः भारतीय रेलवे कैटेरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने कस्टमर्स के लिए एक बेहतर विकल्प लेकर सामने आया है. अब आईआरसीटीसी ‘बाय नाउ पे लेटर’ की सुविधा मिलेगी. इसके तहत रेल टिकट खरीदकर बाद में भुगतान करने का विकल्प मिलेगा.


'बाय नाउ पे लेटर' ऐसे में बुकिंग के दौरान लंबी पेमेंट की प्रक्रिया से छुटकारा मिल सकेगा. आईआरसीटीसी ने इस सुविधा को ईपेलैटर के साथ साझेदारी की है. ईपेलैटर कंपनी बाय नाउ पे लैटर की सुविधा देती है. आपको टिकट बुक करने के 14 दिन बाद तक भुगतान की सुविधा मिलेगी. इसके बाद कस्टमर्स को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा कर भुगतान करना होगा.

‘बाय नाउ पे लेटर’ फीचर के लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड की जानकारी मुहैया करानी होगी. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा, जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. .


इससे पहले आईआरसीटीसी ने हाल ही में टिकट पर कैश ऑन डिलिवरी की शुरूआत भी की है. इस सुविधा के तहत टिकट बुक करने के बाद आप अपने टिकट को अपने घर मंगा सकते हैं. इसके बाद टिकट की पेमेंट कैश या कार्ड के जरिए कर सकते हैं.