दिग्गज कंपनी एप्पल के नए आईफोन-11 प्रो मैक्स के लॉन्च होने के बाद लोग इसे खरीदने के लिए पूरे उत्साह के साथ कंपनी के स्टोर पर पहुंच रहे हैं. इसी बीच सेलिब्रिटी वर्ग में भी इस फोन के प्रति खासा आकर्षण देखा जा रहा है. बॉलीवुड स्टार से लेकर क्रिकेटर इस फोन से सेल्फी लेकर फेसबुक व इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं.

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से लेकर माधुरी दीक्षित नेने, अभिषेक बच्चन और क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर आईफोन-11 प्रो मैक्स से खींची गई अपनी तस्वीरें साझा की हैं.

इंस्टाग्राम पर 1.84 करोड़ फॉलोअर रखने वाले शाहरुख ने आईफोन-11 प्रो मैक्स के साथ एक सेल्फी पोस्ट करते हुए कहा, "आईफोन-11 प्रो मैक्स से शूट करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. वाव तीन कैमरों का सेट अप. अब इससे आगे क्या?"

अभिषेक बच्चान ने आईफोन-11 प्रो मैक्स से अपने पिता व महानायक अमिताभ बच्चन की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "टाइगर! टाइगर! टाइगर शूट ऑन आईफोन-11 प्रो मैक्स."

फिल्म निर्माता करण जौहर, जिनके इंस्टाग्राम पर 96 लाख फॉलोअर हैं, उन्होंने भी इस नए डिवाइस के साथ एक सेल्फी पोस्ट की.

इसके अलावा माधुरी ने अपने आईफोन-11 प्रो मैक्स और एप्पल वॉच सीरीज-5 के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "इस खूबसूरत आईफोन-11 प्रो मैक्स और इस अदभुत एपल वॉच सीरीज-5 का उपयोग करने के लिए इंतजार नहीं किया जा सकता है."

सोनम कपूर ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस आईफोन को जमकर सराहा. उन्होंने इसके नाइट मोड और पोट्र्रेट मोड से ली गई तस्वीरों को बेहतरीन बताया.

सहवाग ने भी अपने आईफोन-11 प्रो मैक्स के साथ इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की.

इस फोन से सेल्फी लेकर प्रशंसा करने वालों में अभिनेत्री सोहा अली खान, करिश्मा कपूर, शाहिद कपूर, इलियाना डीक्रूज, ईशान खट्टर, निर्माता और डिजाइनर गौरी खान और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी शामिल रहे.