Apple iPhone 11 Sale: टेक जाइंट एपल ने पिछले हफ्ते अमेरिका में हुए एक इवेंट में अपनी आईफोन्स की नई 11 सीरीज से पर्दा उठाया. एपल ने इस इवेंट में आईफोन 11, 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया. इन तीनों आईफोन में 11 की कीमत सबसे कम है इसे पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाले XR के अपग्रेडिड वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया गया. इंडिया में आईफोन 11 की बिक्री 27 सितंबर से शुरू होने जा रही है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपये तय की है.


आईफोन 11 में हुए ये बदलाव


कंपनी ने पिछले साल की तरह ही इस साल भी तीन आईफोन लॉन्च किए. इन तीनों आईफोन में सबसे ज्यादा चर्चा आईफोन 11 को लेकर हो रही है. आईफोन 11 के चर्चा में कम होने की वजह उसकी कीमत का कम होना तो है ही साथ ही कंपनी ने XR की तुलना में नए फीचर्स भी इसमें जोड़े हैं. XR में कंपनी ने रियर फ्रंट पर सिंगल कैमरा लैंस का इस्तेमाल किया था. कैमरा के मामले में बड़ा अपग्रेड करते हुए कंपनी ने इस बार रियर फ्रंट पर डुअल लैंस सेटअप दिया है. डुअल सेटअप में एक प्राइमरी सेंसर रहेगा, जबकि दूसरे सेंसर का काम फोन में अल्ट्रा वाइड फीचर मुहैया करवाना है.


इसके अलावा कंपनी ने आईफोन 11 में लेटेस्ट A13 बॉयोनिक चिपसेट का ही इस्तेमाल किया है. आईफोन 11 प्रो और 11 प्रो मैक्स में भी कंपनी ने इसी A13 बॉयोनिक चिपसेट का ही इस्तेमाल किया है. कंपनी का दावा है कि XR की तुलना में आईफोन 11 में ज्यादा बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा. हालांकि यूजर्स को आईफोन 11 में OLED डिस्प्ले नहीं मिलेगा, क्योंकि कंपनी ने 11 में रेटिना डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है.


XR की तुलना में कम है कीमत


एपल ने आईफोन 11 की शुरुआती कीमत को 64,900 रुपये रखा है. शुरुआती कीमत पिछले साल लॉन्च किए गए XR की तुलना में काफी कम है. पिछले साल जब XR को लॉन्च किया गया था तो उसकी शुरुआती कीमत 76,900 रुपये तय की गई थी. 64,900 रुपये में आईफोन 11 का 64GB वेरिएंट मिलेगा. आईफोन 11 के दूसरे स्टोरेज वेरिएंट की कीमतों का खुलासा होना बाकी है.


पहले के प्रोडक्ट्स की कीमत कम हुई


एपल ने नए आईफोन के लॉन्च के साथ पहले से मार्केट में उपलब्ध आईफोन्स की कीमतों में कटौती की है. आईफोन XR का 64GB वेरिएंट 49,900 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है, जबकि 128GB वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपये हो गई है.


iPhone 8 और 7 की कीमतों में भी बड़ी कटौती देखने को मिली है. आईफोन 8 का 64GB वेरिएंट अब 39,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. आईफोन 8 प्लस का 64GB स्टोरेज वेरिएंट 49,900 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा आईफोन 7 पहली बार 30 हजार से कम कीमत में मिल रहा है. आईफोन 7 का 32GB स्टोरेज वेरिएंट 29,900 में उपलब्ध है.