सैन फ्रांसिस्को: फेसबुक ओन्ड इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे 'आर्काइव' नाम दिया गया है. इसमें पहले शेयर की गई पोस्टों को एक निजी जगह रखने की सुविधा मुहैया कराई गई है. ऐसी ही सुविधा फोटो शेयरिंग एप स्नैपचैट 'मेमोरीज' के नाम पर देता है. इंस्टाग्राम को उम्मीद है कि 'आर्काइव' ना सिर्फ लोगों को अपना फोटो डिलीट करने से रोकेगा, बल्कि उन्हें फोटो को साझा करने में और सहज बनाएगा.

Continues below advertisement

इंस्टाग्राम ने बुधवार को एक पोस्ट में कहा, "आपका प्रोफाइल बताता कि आप कौन हैं और समय के साथ आप विकसित हो रहे हैं. आर्काइव के साथ आपको अब अपने प्रोफाइल को आकार देने में और लचीलापन मिलता है और यह उन क्षणों को सहेजता है जिसकी आप परवाह करते हैं."

ये फीचर पोस्ट को यूजर के सार्वजनिक प्रोफाइल से डिलिट किए बिना हटाने की सुविधा देता है. यह उसे आर्काइव में ले जाता है जो सिर्फ यूजर को दिखाई देता है. हालांकि इसे वापस लौटाने का विकल्प किसी भी समय यूजर के पास उपलब्ध होता है.

Continues below advertisement