टेक कंपनी इनफिनिक्स अपनी हॉट 7 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. पिछले महीने कंपनी ने भारतीय बाजार में हॉट 7 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब कंपनी की तरफ इनफिनिक्स हॉट 7 प्रो का वाटर-डाउन वर्जन को लॉन्च करने की अटकलें है. आने वाले इनफिनिक्स स्मार्टफोन को हॉट 7 के रूप में लेबल किया जा सकता है. हैंडसेट की फ्लिपकार्ट लिस्टिंग सेल पहले से ही लाइव है इसमें यह दावा किया है कि नया हॉट सीरीज़ फोन इससे बेहतर प्राइज पर कभी भी नहीं मिलेगा.

लिस्टिंग के मुताबिक आने वाले इनफिनिक्स हॉट सीरीज़ फोन कुल चार कैमरों की पेशकश करेगा. हैंडसेट नॉचड डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें डुअल सेल्फी कैमरे होंगे. डिवाइस के रियर कैमरा सेटअप के बारे में जानकारी अभी जारी नहीं की गई है. स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया जा सकता है.

इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल कर इनटर्नल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. इनफिनिक्स स्मार्टफोन के डिजाइन से यूजर्स को काफी उम्मीदें हो सकती हैं. एक अनुमान के मुताबिक आने वाले स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है. कयास हैं कि इनफिनिक्स हॉट 7 प्रो स्मार्टफोन वर्तमान में भारत में 9,999 रुपये में उपलब्ध है. माना जा रहा है कि इनफिनिक्स हॉट 7, हॉट 7 प्रो निचला वर्जन होगा, इसकी कीमत में सस्ती होने की संभावना है.