नई दिल्ली: आइडिया सेलुलर ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए इंटरनेट एड ऑन पैक लॉन्च किए हैं. पहला पैक 92 रूपये का है जिसमें यूजर को 7 दिनों के लिए 6 जीबी 3जी/2जी डेटा दे रहा है. वहीं दूसरे यानी की 53 रूपये वाले पैक में यूजर को एक दिन के लिए 3 जीबी 3जी/2जी डेटा दिया जा रहा है.
क्या है एयरटेल का प्लान?
आपको बता दें कि इस पैक के लॉन्च के बाद आइडिया सीधे एयरटले के 49 रूपये के पैक को टक्कर दे रहा है जिसमें यूजर को 3 जीबी 3जी/ 4जी डेटा एक दिन के लिए मिलता है. वहीं दूसरी तरफ 92 रुपये में एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को 7 दिन के लिए 6 जीबी 3जी/ 4जी डेटा दे रहा है.
Jio का प्लान?
तो वहीं अगर हम जियो की बात करें तो जियो अपने 51 रूपये के पैक में प्रीपेड यूजर्स को 3 जीबी 4 जी डेटा का एड ऑन दे रहा है, जबकि 101 रूपये वाले पैक में जियो 6 जीबी 4 जी डेटा दे रहा है. आपको बता दें कि जियो के ये दोनों पैक अनलिमिटेड हैं और बिना किसी वैधता के आ रहे हैं. आपको बता दें कि रिलायंस जियो 49 रूपये वाले पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयल कॉल, 50 एसएमएस और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है. हालांकि ये पैक जियो फोन पर एक्सक्लूसिव है.
VoLTE के जरिए 10 जीबी डेटा मुफ्त
आइडिया ने इस महीने 4जी VoLTE सर्विस को 6 टेलीकॉम सर्कल में शुरू किया. जिसमें महाराष्ट्र और गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रेदश, तेलंगाना,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. आइडिया VoLTE के द्वारा सबसे पहले कॉल करने वाले ग्राहकों को मुफ्त में 10 जीबी डेटा दे रहा है. हालांकि इस सर्विस को आइडिया अन्य शहरों में भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है.