नई दिल्लीः रिलायंस जियो, वोडाफोन और एयरटेल के बाद अब आइडिया सेल्युलर भी अपने ग्राहकों के लिए 1 साल तक फ्री 4G डेटा का स्पेशल प्लान उतारा है. इंटरनेट डेटा की होड़ में शामिल हो कर अब आइडिया ने भी बुधवार को एक साल तक फ्री 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस देने वाल टेरिफ प्लान लॉन्च कर दिया है. इससे पहले एयरटेल, वोडाफोन भी ऐसे ही टैरिफ ऑफर लॉन्च किए हैं.


आइडिया के यूजर्स मौजूदा प्रीपेड 4G स्मार्टफोन ग्राहकों को 348 रुपये के पैक में 3जीबी 4G डेटा फ्री देगी. इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस भी मिलेंगे. नए 4G स्मार्टफोन पर इस पैक के साथ रीचार्ज कराने पर 1जीबी अतिरिक्त 4G डेटा मिलेगा. इसस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए होगी. इस प्लान के तहत 1 साल में ज्यादा से ज्यादा 13 बार रीचार्ज कराया जा सकता है .


आइडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, शशि शंकर ने इस मौके पर कहा, ''इन नए प्लान से 4G की पहुंच बढ़ेगी और आइडिया के कस्टमर्स कंपनी की हाई-स्पीड वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विसेज लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे. हम अपने कस्टमर्स को उनकी कम्युनिकेशन और इंफोटेनमेंट की जरूरतों के लिए आसान और किफायती सुवीध उपलब्ध कराने साथ ही बहुत सी संभावनाओं का दरवाजा खोल रहे हैं.