मुंबई: आईडिया सेल्युलर अपने खास यूजर्स को 60 जीबी 4G डेटा फ्री दे रहा है. आइडिया ने सोनी इंडिया के साथ साझेदारी की है. अगर आइडिया यूजर एक्सपीरिया R1 प्लस और R1 स्मार्टफोन खरीदते हैं, उन्हें शुरुआती छह रिचार्ज कराने पर 60 जीबी 4G डेटा मिलेगा. ये 60 जीबी डेटा एडिशनल होगा और आपके प्लान में मिलने वाले डेटा के इतर मिलेगा. सोनी एक्सपीरिया R1 प्लस की कीमत 14,990 और R1 स्मार्टफोन की कीमत 12,990 रुपये है.
आईडिया सेल्युलर के कमर्शियल अधिकारी, शशि शंकर ने कहा, "हमें सोनी इंडिया का साझेदार बनकर काफी खुशी हो रही है. इस साझेदारी के जरिए हम अपने ग्राहकों को बेहतर 4G सुवधिा देने में सक्षम होंगे. इस साझेदारी के तहत सोनी के नए एएक्सपीरिया R1 प्लस और R1 स्मार्टफोन पर भारी भरकम 60 जीबी डेटा दिया जाएगा."इस खास ऑफर में आईडिया के प्रीपेड ग्राहकों को 300 रुपये और उससे अधिक के शुरुआती छह रिचार्ज कराने पर अलग से 10 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा.
ग्राहक इस ऑफर का लाभ सोनी सेंटर और बड़े मोबाइल स्टोर पर जाकर उठा सकते हैं. इसकी पू बुकिग पांच नवंबर से शुरू हो चुकी है. यह ऑफर केवल 10 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा.