नई दिल्लीः आईडिया यूजर्स एयरटेल की तर्ज पर अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नया टैरिफ प्लान लेकर आया है. इस प्लान में ग्राहको को डेटा , अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉल साथ ही मैसेज दिए जाएंगे. इस प्लान की प्लान 509 रुपये रखी गई है. आइडिया का ये प्लान रिलायंस जियो के 459 रुपये के प्लान की टक्कर में उतारा गया है.



आइडिया के 509 रुपये के प्लान में कस्टमर्स को अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग, 1 जीबी हर 2G/3G/4G डेटा मिलेगा साथ ही 100 मैसेज दिए जाएंगे. इस प्लान की वैद्यता 84 दिन है यानि इस प्लान में आइडिया कस्टमर को 84 जीबी डेटा मिलेगा. अगर ये रिचार्ज MyIdea एप या वेबसाइट से किया गया तो कस्टमर 1 जीबी डेटा एडिशनल मिलेगा और इसकी वैद्यता भी 84 दिन तक होगी.



खास बात ये है कि ये प्लान ओपेन मार्केट प्लान है. जिसका अर्थ है कि ये चुनिंदा ग्राहकों के लिए नहीं बल्कि सभी आइडिया प्रीपेड ग्राहकों के लिए होगा. कोई भी कस्टमर इस प्लान का रिचार्ज कर सकता है.


449 रु. प्लान


आइडिया ने एक और प्लान उतारा है ये प्लान 509 प्लान के बेनेफिट के साथ आता है. लेकिन इस 449 रुपये के प्लान की वैद्यता 70 दिनों के लिए होगी. यानि 449 रु. में यूजर 70 जीबी डेटा पा सकते हैं.


आपको बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने 509 रुपये का नया प्लान उतारा है. कंपनी इस प्लान के तहत 3 जीबी प्रतिदिन के हिसाब से हर महीने 84 जीबी डाटा के साथ 28 दिनों के लिए मुफ्त कॉल की सुविधा भी दे रही है.