नई दिल्ली: हुवावे ने मंगलवार को अपनी पी30 सीरीज को भारत में लॉन्‍च किया. इस सीरीज के तहत कंपनी ने पी30 प्रो और पी30 लाइट स्‍मार्टफोन पेश किए हैं. पी30 प्रो प्रीमियम फोन है, जबकि पी30 लाइट मिड सेगमेंट फोन है. पी30 प्रो में दुनिया का पहला RYYB सेंसर दिया गया है. इसकी कीमत 71,990 रुपए है. वहीं पी30 लाइट को दो वेरिएंट में उतारा गया है. इसके 6जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 22,990 रुपए और 4जीबी रैम व 128जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 19,990 रुपए है. पी30 लाइट स्‍मार्टफोन मिडनाइट ब्‍लैक और पीकॉक ब्‍लू कलर में उपलब्‍ध होगा.

तो चलिए नजर डालते हैं कि P30 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी S10+, एपल आईफोन XS मैक्स और पिक्सल 3XL में से कौन बेहतर है.

कीमत

Huawei P30 Pro: 71,990 रुपये से शुरूआत

Samsung Galaxy S10+: 73,900 रुपये से शुरूआत

Apple iPhone XS Max: 1,09,900 रुपये से शुरूआत

Google Pixel 3 XL: 83,000 रुपये से शुरूआत

ऑपरेटिंग सिस्टम

Huawei P30 Pro: EMUI 9.1 आधारित एंड्रॉयड 9.0

Samsung Galaxy S10+: वन UI जो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित

Apple iPhone XS Max: iOS 12

Google Pixel 3 XL: स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 पाई

डिस्प्ले

Huawei P30 Pro: 6.4 इंच का FHD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले

Samsung Galaxy S10+: 6.4 इंच का कर्व्ड डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले

Apple iPhone XS Max: 6.5 इंच का OLED सुपर रेटिना HD डिस्प्ले

Google Pixel 3 XL: 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले

प्रोसेसर

Huawei P30 Pro: ऑक्टा कोर किरिन 980

Samsung Galaxy S10+: 2.7 GHz का ऑक्टा कोर एग्जिनॉस 9820 प्रोसेसर

Apple iPhone XS Max: A12 बायोनिक चिप

Google Pixel 3 XL: ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर

रैम

Huawei P30 Pro: 8 जीबी रैम

Samsung Galaxy S10+: 8 और 12 जीबी रैम

Apple iPhone XS Max: 4 जीबी रैम

Google Pixel 3 XL: सिर्फ 4 जीबी रैम

स्टोरेज

Huawei P30 Pro: सिर्फ 128 जीबी ऑप्शन मौजूद

Samsung Galaxy S10+: 128, 512 और 1 टीबी का स्टोरेज

Apple iPhone XS Max: 64 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी

Google Pixel 3 XL: 64 जीबी और 128 जीबी

रियर कैमरा

Huawei P30 Pro: 40 मेगापिक्सल+ 20 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल और TOF कैमरा

Samsung Galaxy S10+: 12MP, 16MP, 16MP

Apple iPhone XS Max: 12MP, 12MP

Google Pixel 3 XL: 12.2MP

फ्रंट कैमरा

Huawei P30 Pro: 32MP

Samsung Galaxy S10+: 10 और 8MP

Apple iPhone XS Max: 7MP

Google Pixel 3 XL: 8 और 8MP

बैटरी

Huawei P30 Pro: 41,00mAh

Samsung Galaxy S10+: 41,00mAh

Apple iPhone XS Max: 3174mAh

Google Pixel 3 XL: 3430mAh

कलर

Huawei P30 Pro: ब्रिथिंग क्रिस्टल और औरोरा

Samsung Galaxy S10+: प्रिज्म ब्लैक, वाइट और ब्लू

Apple iPhone XS Max: गोल्ड, ग्रे और सिल्वर

Google Pixel 3 XL: वाइट, ब्लैक, पिंक