नई दिल्लीः एक महीने से ज्यादा की देरी से ही सही लेकिन ताइवनी टेक जाइन्ट HTC ने अपना नया स्मार्टफोन HTC 10 evo लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस के सबसे पहले नवंबर में लॉन्च किया गया था. कयास लगाए जा रहे थे कि दिसंबर में इस डिवाइस को भारत में लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी ने इसे आज भारतीय बाजार में उतारा है. HTC के ई-स्टोर पर इस स्मार्टफोन को 48,990 रुपये खरीदा जा सकता है वहीं एमेजन पर ये डिवाइस 46,900 रुपये में उपलब्ध है. ये बाजार में पर्ल गोल्ड कलर वैरिएंट के साथ उपलब्ध होगा.

HTC ने 10 evo स्मार्टफोन को प्रिमियम सेगमेंट डिवाइस में जगह दी है. मेटल यूनीबॉडी , वॉटर-डस्ट रेजिस्टेंट ( IP57 सर्टिफायड) और यूसीबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो क्वार्ड HD डिस्प्ले दिया गया है. ये एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ओएस के साथ आता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट साथ ही 3जीबी की रैम दी गई है. 32 जीबी मैमोरी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की मैमोरी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ा सकते हैं.

फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपरचर, PDAF,OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) साथ आता है. साथ ही इसका रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सोपर्टिव है. वहीं ये स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा का साथ आता है जो HD विडियो रिकॉर्डिग सपोर्टिव है.

HTC 10 evo में 3,200mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 2.0, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, यूसीबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं.