WhatsApp पर अपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ चैट करना हम सभी को पसंद है. चैट को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए हम व्हाट्सऐप इमोजी और जिप फाइल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप व्हाट्सऐप के स्टीकर्स के बार में जानते हैं. दरअसल व्हाट्सऐप पर आपकी चैट को मजेदार बनाने के लिए स्टीकर्स डाउनलोड करने के भी एक ऑप्शन होता है. आप कई बार लंबे मैसेज टाइप न करके इन स्टीकर्स के जरिए अपनी फीलिंग शेयर कर सकते हैं. इससे आपका समय भी बचता है और आप बोरिंग मैसेज लिखने से भी बच जाते हैं. आज हम आपको व्हाट्सऐप चैट के दौरान स्टीकर का प्रयोग करना और उन्हें डाउनलोड करना बता रहे हैं. आइये जानते हैं आप किसी से चैट के दौरान कैसे इन स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.


कैसे डाउनलोड करें WhatsApp Stickers?
1 सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप ओपन करें अब आप जिसे Sticker भेजना चाहते हैं उसकी चैट ओपन करें.
2 यहां मैसेज टाइप करने के लिए क्लिक करें और emoji पर क्लिक करें.
3 यहां आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे जिसमें emoji, GIF और तीसरा ऑप्शन Sticker का दिखेगा.
4 आपको यहां कई तरह के Sticker दिखेंगे आप अपनी फीलिंग के हिसाब से कोई भी Sticker भेज सकते हैं
5 अगर आपको और Sticker एड करने हैं तो यहां लास्ट में प्लस आईकन पर क्लिक कर दें.
6 आपको जो स्टीकर पसंद हो डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करके एड कर सकते हैं.
7 अब आप जिस स्टीकर को अपने दोस्त को भेजना चाहते हैं भेज सकते हैं.
8 आप चाहें तो अपनी पसंद के स्टीकर को फेवरेट स्टीकर्स में भी डाल सकते हैं
9 इसके लिए आपको उस स्टीकर को थोड़ी देक प्रेस करके रखना होगा. जिसके बाद आपको पूछा जाएगा कि क्या आप इसे अपने फेवरेट स्टीकर में एड करना चाहते हैं.
10 एड करने के बाद आपको ऊपर से दूसरी ओर बने स्टार वाले आईकन में वो स्टीकर नजर आएगा.