नई दिल्लीः हाल ही में ऑनर v9 को ऑनलाइन सर्टिफिकेशन वेबसाइट टीना पर स्पॉट किया गया था. इसमें इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई थीं. अब हुआवे ने इस स्मार्टफोन ने टीजर जारी करते हुए हुआवे ऑनर v8 के सक्सेसर के लॉन्च की जानकारी दी है. 21 फरवरी को ये स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा.


इस टीजर पोस्टर पर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन पोस्टर में पानी  को देखते हुए ऐसा लगता है कि ये आने वाला डिवाइस वॉटर रेजिस्टेंट होगा.



पिछली रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है जो क्वार्ड HD डिस्प्ले के साथ आएगा. जिसकी रिजॉल्यूशन 2560×1440 पिक्सल होगा. इसमें 2.4GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर हो सकता है साथ ही रैम के आधार पर इसके दो वैरिएंट 4 जीबी और 6 जीबी हो सकते हैं. 4 जीबी मॉडल 64 जीबी मैमोरी और 6 जीबी रैम 128 जीबी मैमोरी के साथ आ सकते है.


फोटोग्राफी के लिहाज से ऑनर V9 में 12 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा होगा जो कम रोशनी में भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देगा. सेल्फी के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है. ये स्मार्टफोन 7.0 नॉगट ओएस के सात आ सकता है साथ ही इसमें 3,900mAh की बैटरी होगी.



Honor v8 की फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 5.7 इंच की फुल HD की स्क्रीन है जिसका रिजॉलूशन 1080x1920 का है. इस स्मार्टफोन की 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट में 5.7 इंच की qHD का डिस्पले दिया गया है. जिसका रिजॉलूशन 1440x2560 पिक्सल है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. जो 4G सपोर्टिव होगा. इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ, Wi-Fi जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. Honor V8 में 3500mAh की बैटरी दी गई है.