नई दिल्लीः एपल के आने वाले आईफोन की कीमत 1000 डॉलर ( 67,025 रुपये) के आसपास होगी. अगर ऐसा हुआ तो ये कंपनी का सबसे मंहगा आईफोन होगा. fastcompany की रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग आईफोन के टॉप-एंड मॉडल की कीमत 969 डॉलर ज्यादा होगी जो आईफोन7 प्लस के 256 जीबी मॉडल की कीमत है. इस डिवाइस के मंहगे होने का एक कारण ये भी होगा कि ये कंपनी का सबसे 'अल्टीमटे आईफोन' होगा.
इस साल एपल अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है. ऐसे में खबर है कि वह आने वाले आईफोन को सबसे जबरदस्त आईफोन बनाएगा.
इस रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन8 या आईफोनX में 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी. इसकी डिजाइन आईफोन को बेहद पतला लुक देगी. OLED डिसप्ले में LCD की तुलना में दोगुना खर्च कंपनी को करना होगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नया आईफोन आईफोन 7 की तुलना में ज्यादा मैमोरी के साथ आएगा.
आईफोन 8 में भी आईफोन7 प्लस की तरह डुअल कैमरा सेटअप होगा. उम्मीद है कि इस डिवाइस में पहले से ज्यादा पावर वाला बैटरी होगी और खबर है कि इस डिवाइस में होमबटन की जगह में भी बदलाव किया जाएगा.
हाल ही में खबर थी कि एपल वक्त से पहले ही आईफोन 8 का प्रोडक्शन शुरू करने वाली है. टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी का यह स्मार्टफोन बेहद नया और बाकी आईफोन डिवाइस से बेहतरीन होगा.
इससे पहले के मैकरूमर्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक बार्कले रिसर्च एनालिस्ट के मुताबिक नए आईफोन 8 के भी दो वैरिएंट आएंगे जिसमें से एक का 5 इंच और 5.8 इंच डिस्प्ले होगा. इनके डिजायन में ब्लेज नहीं होंगे.
इस रिपोर्ट में एनालिस्ट के हवाले से कहा गया, "हालांकि ये डिजाइन लागू किए ही जाएंगे इसकी सौ फीसदी गारंटी नहीं है. लेकिन मानना है कि बेजलफ्री डिजायन होगा और बड़ी और कर्व्ड स्क्रीन के साथ नया आईफोन लॉन्च होगा."
ऐसी खबरें हैं कि बेजलफ्री डिजाइन बनाने के लिए एपल ने अगले आईफोन में अपने होम बटन को हटा दिया है. हालांकि नए ऑईफोन के लॉन्च होने तक कई तरह के दावे सामने आते रहेंगे.