नई दिल्लीः क्रिसमस के मौके पर गूगल ने ऑनलाइन मूवी स्ट्रिमिंग को लेकर ऑफर का ऐलान किया है. यूजर गूगल प्ले मूवीज से कोई भी मूवी महज 20 रुपये में किराए पर ले सकते हैं.  इस ऑफर के तहत आज हाल ही में लॉन्च हुई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में सुसाइड स्क्वार्ड, फाइंडिंग डॉरी, द जंगल बुक, सुल्तान, एक्स मैन, कैप्टन अमेरिका सिविल वॉर, जूटोपिया जैसी बेहरीन फिल्में देख सकते हैं.

साथ ही ये ऑफर महज क्रिसमस या नए साल तक के लिए नहीं बल्कि 23 जनवरी 2017 तक दे रही है. इस पूरे ऑफर में कैच ये है कि आप इस ऑफर का लाभ लेने के लिए दिए गए प्रोमोकोड का बस एक बार ही इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आप प्ले स्टोर में जाएं और मूवीज सेक्शन सलेक्ट करें.