नई दिल्लीः अगर आप हिंदी भाषी है और ज्यादातर काम हिंदी भाषा में करना पसंद करते हैं तो आपको गूगल ने बड़ा तोहफा दिया है. गूगल असिस्टेंट अब हिंदी भाषा सपोर्ट करेगा. गूगल ने एंड्रॉयड मार्शमैलो या उससे ऊपर के ओएस वर्जन वाले स्मार्टफोन में इस सपोर्ट को रोलआउट करना शुरु कर दिया है.


गूगल जल्द ही ये एंड्रॉयड 5.0 लॉलिपॉप और आईफोन के ओएस iOS 9.1 और उससे ऊपर के ओएस के लिए सपोर्टिव होगा. हिंदी के साथ ही गूगल ने 15 और भी इंटरनेशनल भाषाओं को सपोर्ट करना शुरु कर दिया है.

गूगल असिस्टेंट के हिंदी भाषा सपोर्ट करने की अटकलें उसी वक्त तेज हो गई थीं जब गूगल ने जियोफोन के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सपोर्ट के लिए अलग वर्जन जारी किया था.

कैसे करें गूगल असिस्टेंट हिंदी का इस्तेमाल

  • गूगल असिस्टेंट का हिंदी में इस्तेमाल करने के लिए अपने स्मार्टफोन में हिंदी लैग्वेज चुनें.

  • इसके साथ ही 'ओके गूगल' या होम बटन को प्रेस करके रखते पर असिस्टेंट खुल जाएगा.

  • यहां आप हिंदी में कमांड देकर जवाब पा सकते हैं. यहां आप किसी कॉन्टेक्ट को कॉल करने से लेकर अपना अलार्म सेट करते तक के कमांड हिंदी में दे सकता हैं.


याद रहे कि गूगल की ओर से हिंदी सपोर्ट कुछ महीने पहले ही जोड़ा गया था लेकिन इसके तहत कुछ चुनिंदा सवाल या कमांड ही गूगल असिस्टेंट को दिए जा सकते थे. लेकिन अब गूगल असिस्टेंट पर हिंदी कमांड देकर सभी सवालों के जवाब और टास्क परफॉर्म किए जा सकते हैं.