नई दिल्लीः सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के नए गैलेक्सी S8 सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइस इस महीने के अंत से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, जिनके 4 करोड़ से ज्यादा की बिक्री होने की उम्मीद है. योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की ब्रोकरेज हाउसों ने अनुमान लगाया है कि गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस की बिक्री करीब 4.3 करोड़ से लेकर 6 करोड़ स्मार्टफोन की होगी.


यूजीन इनवेस्टमेंट एंड सिक्यूरिटीज ने सबसे ज्यादा बिक्री का अनुमान लगाया है और कहा है कि 6 करोड़ हैंडसेट की बिक्री होगी. वहीं, मिराइ एसेज डेईवू को को 5.1 करोड़ हैंडसेट की बिक्री की उम्मीद है. सैमसंग की वित्तीय कंपनी सैमसंग सिक्यूरिटीज ने 4.5 करोड़ हैंडसेट की बिक्री का अनुमान लगाया है.


सैमसंग स्कियूरिटीज के एक रिसर्चर ह्वेन मिन-सुंग का कहना है, "गैलेक्सी मॉडल के लिए हम कह सकते हैं कि करीब 3.5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री होगी, जोकि उम्मीद से कम है, जबकि 4.5 करोड़ की बिक्री होने पर इसकी अच्छी बिक्री कही जा सकती है."


ह्वेन ने आगे कहा, "इस साल गैलेक्सी S8 की बिक्री पिछले साल गैलेक्सी S7 की हुई बिक्री से ज्यादा होने की उम्मीद नहीं है."


सैमसंग ने गैलेक्सी S8 को दो स्क्रीन आकार में लांच किया है. गैलेक्सी S8 5.8 इंच के आकार में और गैलेक्सी S8 प्लस 6.2 इंच के साथ आएगा.