नई दिल्ली: अगली बार अगर आप ऊबर लेते हैं और सामने कोई मछली दिखती है तो चैंकिएगा मत क्योंकि अब ये नॉर्मल हो चुका है. जी हां दरअसल एक स्टडी में इस चीज का खुलासा हुआ है जहां ये कहा गया है कि साल 2018 में ऊबर में बैठने वाले भारतीयों ने जिंदा मछली, दूध का पैकेट, केले, बच्चों को ले जानी वाली गाड़ी, स्टोरेज शेल्फ, योगा मैट और साड़ी तक कैब में छोड़ दिया था.


कैब कंपनी ने कहा कि, ' पिछले साल हमनें कई चीजों को कैब में लोगो के जरिए छोड़ते हुए देखा जिसमें स्मार्टफोन, कैमरा, बैग, घड़ी, वॉलेट और दूसरी चीजें शामिल हैं. वहीं इसके अलावा कई बार लोग गोल्ड चेन, जिंदा मछली, बच्चों की चीजों तक छोड़ देते हैं. वहीं कुछ और आइटम्स की अगर बात करें तो इसमें हॉटस्पॉट डिवाइस, टॉय कार्स, फुटवीयर, ग्लास, वॉटर बॉटल और फोन चार्जर शामिल है. ऊबर ने अपनी इस रिपोर्ट में कहा कि बेंग्लुरू के लोग इस मामले में सबसे आगे हैं जिसके बाद दिल्ली और मुंबई का नंबर आता है. फिर हैदराबाद और कोलकाता शामिल है.


रिपोर्ट में समय भी बताया गया है जब लोग सबसे ज्यादा चीजें भूलते हैं. ये समय 1-3 बजे का है तो वहीं विकेंड में ऐसे हादसे सबसे ज्यादा होते हैं. वहीं साल 2018 में सबसे ज्यादा भूलने वाला दिन 1 सितंबर था जिसके बाद 9 जून, 2 सितंबर, 15 जुलाई और 8 सितंबर शामिल है. बता दें कि अगर आपको कोई सामाना कभी कैब में छूट जाता है तो आप ' I lost an item' ऑप्शन पर क्लिक कर इसकी जानकारी ले सकते हैं.