नई दिल्लीः  ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर पर चल रही रिपब्लिक-डे सेल का आज आखिरी दिन है. तीन दिनों (21-23 जनवरी) की सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस , एक्सेसरीज़ और स्मार्टफोन पर बेहतरीन छूट मिल रही है. इस सेल में आज आपके लिए क्या डील है ये हम आपको बता रहे हैं.



मोटो G5 प्लस (32 GB): मोटो के इस स्मार्टफोन पर ग्राहक फ्लैट 6,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. सेल में महज 10,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. इसके अलावा ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,000 रुपये का डिस्काउंट भी पाया जा सकता है. साथ ही कार्ड (डेबिट-क्रेडिट) की मदद से खरीदारी करने वालों को 10 फीसदी की छूट मिलेगी. मोटो G5 प्लस में 5.2 इंच की स्क्रीन है. Snapdragon 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम दी गई है. 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.



लेनोवो K8 प्लसः इस स्मार्टफोन पर फ्लैट 2000 रुपये की छूट मिल रही है. इस सेल में इसे 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत 8,500 रुपये का डिस्काउंट भी पाया सकता है. इसमें 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है. ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो P25 प्रोसेसर और 3GB/4GB रैम दी गई है. इसमें 4000mAh की बैटरी है. लेनोवो K8 प्लस में इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5 मेगापिक्सल का रियर-टाइम डेप्थ कैमरा दिया गया है.



गूगल पिक्सल 2 XL: इस स्मार्टफोन पर 11001 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसका 64 जीबी म़ॉडल 61,999 रुपये और 128 जीबी मॉडल 70,999 रुपये में उपलब्ध है. ये साल 2017 का सबसे बेहतरीन कैमरा स्मार्टफोन है. पिक्सल 2 XL में 6 इंच की स्क्रीन दी है. स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी की रैम दी गई है. र 2XL में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.



रेडमी नोट 4: इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इस ऑफर के बाद इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी पाया सकता है. रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 4100mAh की बैटरी और 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.