आजकल लोग अपनी सेहत को लेकर काफी सीरियस नज़र आते हैं. खासतौर पर इस कोरोना काल में तो लोगों ने अपनी सेहत का ज्यादा ध्यान रखना शुरू कर दिया है. जिस तरह स्मार्टफोन हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं, ठीक उसी तरह अब स्मार्ट वॉच भी तेजी से लोगों के बीच अपनी जगह बनाने में लगी हैं. इस समय मार्केट में हर बजट और जरूरत के हिसाब से स्मार्ट वॉच आपको मिल जाएंगी और सबका एक ही काम होता है और वो है आपकी सेहत का ध्यान रखना. हाल ही में पॉपुलर ब्रांड Fire-Boltt अपनी नई स्मार्ट वॉच को भारत में उतारा है. आइए जानते है क्या यह वाकई आपकी सेहत का ध्यान रख पाएगी.


डिजाइन और डिस्प्ले
इस स्मार्ट वॉच का डिजाइन स्क्वेर है और इसमें प्रीमियम क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्ट वॉच में1.4 का कलर डिस्प्ले लगा है जोकि 240X240 पिक्सेल के साथ आता है. इसमें 2.5d कर्व्ड डिसप्ले का इस्तेमाल किया है. इसका डिस्प्ले रिच और कलरफुल है और धूप में भी आप इसे आसानी से रीड कर सकते हैं.यह स्लीक है और इसमें मेटल बॉडी का इस्तेमाल हुआ है.


सेहत का ध्यान
Fire Boltt यह स्मार्ट वॉच कई अच्छे फीचर्स से लैस है. एक्सरसाइज के दौरान यह रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर करती है. बेहतर और हेल्थी लाइफ के लिए यह हर समय ब्लड प्रेशर को मापती है. बल्ड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट, SPO2 और BP ट्रैकिंग इस स्मार्ट वॉच में उपलब्ध है. यह आपकी सेहत का पूरा ध्यान रखने में आपकी मदद करेगी. इसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करने यूज़ कर सकते हैं. यह सोशल एप्स को भी सपोर्ट करती है.


IPX7 वाटर प्रूफ
यह स्मार्ट वॉच पसीने या बारिश या पानी के संपर्क में आने पर भी चलती है क्योंकि यह IPX7 वाटर प्रूफ है, ऐसे में बिना टेंशन के इस्तेमाल कियाजा सकता है. इसमें 7 कसरत मोड दिए हैं जैसे चलना, दौड़ना, साइकिल चलाना, स्किपिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल और फुटबॉल, आप इन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्मार्ट वॉच में चले गए कदम, दूरी और कैलोरी की गणना की जा सकती है, और रिजल्ट बेहतर मिलते हैं. यह आपकी नींद को भी मॉनिटर करने में मदद करती है.


बैटरी
इसमें लगी लिथियम आयन बैटरी, एक बार फुल चार्ज में 8 घंटे का बैकअप देती है, जबकि इस स्मार्ट वॉच में 360 घंटे का स्टैंडबाय समय है. स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद आपको इसमें नोटिफ़िकेशन की सुविधा मिलती है. इसमें कई फेस मिलते हैं जिन्हें आप अपनी जरूर और मूड के हिसाब से लगा सकते हैं. Fire-Boltt की इस स्मार्ट वॉच की कीमत 2,999 रुपये रखी है. कम बजट और कई शानदार फीचर्स की वजह से यह एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्ट वॉच साबित होती है क्योंकि यह वाकई फीचर्स लोडेड डिवाइस है.


रियलमी के साथ इन स्मार्ट वॉच से होगा मुकाबला
Fire-Boltt यह स्मार्ट वॉच का मुकाबला रियलमी स्मार्ट वॉच से होगा. इसकी कीमत 3,499 रुपये है.इस स्मार्ट वॉच 3.5 cm की टच स्क्रीन मिलेगी. साथ ही साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, स्लीप क्वालिटी मॉनिटरिंग, स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग जैसे स्पेशल फीचर्स भी मिलेंगे. इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. इतना ही नहीं Fire-Boltt स्मार्ट वॉच का मुकाबला boAt, Amazefit Bip S और Noise ColorFit स्मार्ट वॉच से भी होगा.


ये भी पढ़ें


96 वर्कआउट मोड के साथ Huawei Band 6 हुआ लॉन्च, दो हफ्ते तक ही है बैटरी लाइफ, जानें इसकी कीमत

Oppo F19 फोन आज भारत में करेगा एंट्री, पांच मिनट चार्ज करके 5 घंटे कर सकेंगे कॉलिंग