त्योहारी सीजन में फ्लिपकार्ट इस हफ्ते सेल शुरू करने वाले हैं. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज 2020 की बिक्री प्लस मेंबर्स के लिए 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे (दोपहर) और अन्य सभी के लिए 16 अक्टूबर से शुरू होगी. इस सेल में 5G टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन की बिक्री भी की जाएगी. आइए जानते हैं इस सेल कौन-कौन से 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री होगी.

Vivo X50 Pro 5G Vivo X50 और X50 Pro दोनों ही फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 8GB की रैम के साथ आते हैं। हालांकि, दोनों ही फोन की बैटरी कैपसिटी अलग-अलग है। Vivo X50 स्मार्टफोन में 4,200 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि वीवो X50 Pro में 4,315 mAh की बैटरी दी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन 33W फ्लैश चार्जिंग को सपॉर्ट करते हैं। अगर इन दोनों स्मार्टफोन्स में दिए गए कैमरों की बात करें फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि नाइट व्यू, पोर्ट्रेट, फोटो, विडियो, डायनमिक फोटो, स्लो मोशन, शॉर्ट विडियो, AR क्यूट शूट को सपॉर्ट करता है।

iQOO3 5G smartphone iQOO 3 में 6.44 इंच का E3 सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया है, जोकि HDR 10+ स्टैण्डर्ड सर्टिफिकेशन के सपोर्ट के साथ है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया है और यह फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड iQOO UI 1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. ग्राफिक्स के लिए इसमें adreno 650GPU लगा है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया घया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा+ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस+13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस +2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल हैं. वहीं सेल्फी लवर्स के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. विडियो मेकिंग के लिहाज से यह एक बढ़िया कैमरा स्मार्टफोन कहा जा सकता है.

iQOO 3 को तीन वेरिएंट्स में उतारा है, इसके 8GB+128GB 4G वर्जन की कीमत 36,990 रुपये रखी है जबकि 8GB+256GB 4G वर्जन की कीमत 39,990 रुपये रखी है और इसके 12GB+256GB 5G वर्जन की कीमत 44,990 रुपये रखी है. यह फोन क्वांटम सिल्वर, वॉलकेनो ऑरेंज और टॉरनेडो ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Realme X50 Pro 5G Realme X50 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर लगा है जोकि अअब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है. इसके अलावा इस फोन में 12GB LPDDR 4 RAM और 256GB तक की Dual UFS 3.0 स्टोरेज की सुविधा मिलती है. फोन में 4,300mAh की ड्यूल सेल बैटरी लगी है जोकि 65W का सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन में हाई एफिशिएंसी VC लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिससे फोन हीट होने से बचता है. यह फोन Android 10 पर आधारित Realme UI 1.0 पर काम करता है.

Realme X50 Pro 5G को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. कीमत की बात करें तो इसके 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 37,999 की कीमत रखी है. जबकि 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी है. इसके अलावा इसके 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये रखी है.

Motorola Razr 5G मोटोरोला के इस फोन में 6.2 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्युशन 2142x876 पिक्सल्स है. फोन में बाहर की तरफ 2.7 इंच का सेकेंडरी OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर सेल्फी प्रिव्यू, नेविगेशन डायरेक्शंस और नोटिफिकेशंस को आप देख सकते हैं. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G से लैस है. इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. वहीं इसमें 2800mAh बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत करीब 1,03,000 रुपये तय की गई है.

Motorola Razr 5G Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट9th September 2020
भारत में लॉन्चNo
फॉर्म फैक्टरFoldable
बॉडी टाइपMetal
डायमेंशन्स (एमएम)169.20 x 72.60 x 7.90
वजन (ग्राम)192.00
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)2800
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगNA
कलर्सBlush Gold, Polished Graphite, Liquid Mercury
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंड4G
5GNA
डिस्पले
टाइपTouchscreen
साइज6.20
रेसॉल्यूशन2142x876 pixels
प्रोटेक्शनGorilla Glass
सिम स्लॉट
सिम टाइपNano-SIM
नंबर ऑफ सिमNA
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10
प्रोसेसरocta-core
चिपसैटNA
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम8GB
इंटरनल स्टोरेज256GB
कार्ड स्लॉट टाइपNA
एक्सपेंडेबल स्टोरेजNo
कैमरा
रियर कैमरा48-megapixel (f/1.7, 1.6-micron)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा20-megapixel (f/2.2, 1.6-micron)
फ्रंट ऑटोफोकसNA
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैनNA
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
फेस अनलॉकNo
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

Samsung Galaxy note 20 Ultra 5G इस फोन में 6.9 इंच का WQHD डिस्प्ले मिलेगा जोकि डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले से लैस है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8 जीबी, 12 जीबी रैम और 128, 256, 512 जीबी की स्टोरेज के ऑप्शन हैं. अमेरिका कीमत 1299 डॉलर (लगभग 97,500 रुपए) रखी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें 108MP+12MP+12MP लेंस शामिल होगा. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में फास्ट चार्जिंग से लैस 4500mAh की बैटरी है जो फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करती है. साथ ही इस फोन में एस-पेन स्टायलस भी दिया गया है.

₹ 104999

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G Full Specifications

जनरल
रिलीज डेट5th August 2020
भारत में लॉन्चNo
फॉर्म फैक्टरTouchscreen
बॉडी टाइपGlass
डायमेंशन्स (एमएम)164.80 x 77.20 x 8.10
वजन (ग्राम)208
बैटरी कैपिसिटी (एमएएच)4500
रिमूवेबल बैटरीNo
फास्ट चार्जिंगProprietary
वायरलेस चार्जिंगYes
कलर्सMystic Black, Mystic Bronze, Mystic White
नेटवर्क
2जी बैंडNA
3जी बैंडNA
4जी/एलटीई बैंडNA
5GNA
डिस्पले
टाइपNA
साइज6.9 inches
रेसॉल्यूशन1440x3200 pixels
प्रोटेक्शनNA
सिम स्लॉट
सिम टाइपNA
नंबर ऑफ सिमNA
स्टैंड-बाईNA
प्लेटफॉर्म
ओएसAndroid 10, One UI
प्रोसेसर3GHz octa-core (1x3GHz + 4x2.4GHz + 3x1.8GHz)
चिपसैटQualcomm Snapdragon 865+
जीपीयूNA
मैमोरी
रैम12GB
इंटरनल स्टोरेज128GB
कार्ड स्लॉट टाइपmicroSD
एक्सपेंडेबल स्टोरेज1000
कैमरा
रियर कैमरा108-megapixel (f/1.8, 0.8-micron) + 12-megapixel (f/3.0, 1.0-micron) + 12-megapixel (f/2.2, 1.4-micron)
रियर ऑटोफोकसYes
रियर फ्लैशYes
फ्रंट कैमरा10-megapixel (f/2.2, 1.22-micron)
फ्रंट ऑटोफोकसYes
वीडियो क्वालिटीNA
साउंड
लाउडस्पीकरNA
3.5 एमएम जैकNA
नेटवर्क कनेक्टिविटी
डबल्यूलैन802.11 a/b/g/n/ac/Yes
ब्लूटूथYes, v 5.00
जीपीएसYes
रेडियोNA
यूएसबीYes
सेंसर्स
फेस अनलॉकYes
फिंगरप्रिंट सेंसरYes
कंपास/मैग्नोमीटरYes
प्रॉक्सीमिटी सेंसरYes
एक्स्लोरेमीटरYes
एंबिएंट लाइट सेंसरYes
जाइरोस्कोपYes

ये भी पढ़ें

Festival Sale: जानें कैसे पाएं फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बेस्ट डील, कई गैजेट्स पर मिलेगा डिस्काउंट MI Sale: 1 रुपये में खरीद पाएंगे शाओमी का फोन, 16 अक्टूबर से शुरू होगी सेल, ये कंपनी भी दे रही डिस्काउंट