स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने अब अपने ऑडियो एक्सेसरीज सेगमेंट में दुनिया का पहला 3 इन 1 स्मार्ट इयरफोन ‘Tech3 TriX’ को भारत में लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि इन्हें वायर के साथ और बिना वायर के भी यूज किया जा सकता है. फ्लिपकार्ट सेल में ये आकर्षक कीमत पर मिल रहे हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.


कीमत
मोटोरोला के नए Tech3 TriX इयरफोन की कीमत 9,999 रुपये है, लेकिन ग्राहकों के लिए इस पर एक खास ऑफर दिया है. 16 अक्टूबर से शुरू हुई Flipkart की Big Billion Day सेल में इस इस डिवाइस को 5,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं.


फीचर्स
नए Tech3 TriX इयरफोन में एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिये आप म्यूजिक कंट्रोल से लेकर मौसम की जानकारी भी ले सकते हैं. इस इयरफोन में Ear Detect फीचर मिलेगा, यानी कि जब इन इयरफोन को कान में लगाएंगे, तो यह अपने-आप ओपन हो जाएंगे और जब इन्हें कान से हटाएंगे, तो यह इयरफोन अपने-आप बंद हो जाएंगे वहीं. कंपनी के मुताबिक इस इयरफोन को IPX5 की रेटिंग मिली है. Tech3 TriX इयरफोन Hubble के साथ Verve Life मोबाइल ऐप पर काम करता है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 दिया गया है. इनमें HD साउंड और 18 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा.


Meizu ने पेश किये नए TWS
ऑडियो सेगमेंट में Meizu ने भी अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) को लॉन्च किये हैं. इनकी क्वालिटी, डिजाइन और हाई-क्वालिटी ऑडियो एक्सपीरियंस देने का वादा करते हैं.. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 दिया गया है. इसके अलावा ये Airoha AB1562M चिपसेट से लैस है जिसकी मदद से ये नये बड्स स्मार्टफोन में तेजी से कनेक्ट हो जाते हैं. इसके अलावा इसमें डुअल माइक ENC noise रिडक्शन की सुविधा मिलती है. Meizu Earbuds फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी से भी लैस हैं.


Flipkart सेल में 2,799 रुपये है प्राइस
फुल चार्ज पर ये 5 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देते हैं. जबकि चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे तक की कॉलिंग की सुविधा मिलती है.Meizu Earbuds फ्लिककार्ट 16 अक्टूबर से Flipkart की Big Billion Day सेल पर 2,799 रुपए की स्पेशल कीमत में उपलब्ध होंगे. हालांकि, इसकी कीमत 3499 रुपए है.


ये भी पढ़ें


Festival Sale: जानिए Amazon-Flipkart में से किस प्रोडक्ट पर कौन दे रहा ज्यादा डिस्काउंट और बेस्ट डील

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर ये हैं टॉप 5 स्मार्टफोन डील, जानिए किस पर मिल रहा फायदे का सौदा