नई दिल्ली: ये साल 2018 का वो महीना है जब सभी बड़ी टेक कंपनियां अपनी एनुअल लिस्ट को जारी करती हैं. गूगल ने भी फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ मिलकर अपना 'इयर इन सर्च' और इयर इन रिव्यू जारी कर दिया है. इस हाइलाइट्स में इस साल के टॉप ट्रैंड्स को शामिल किया गया है तो वहीं ये भी बताया गया है कि भारत में किन हैशटैग्स का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया गया.

भारत की अगर बात करें तो जिन तीन हैशटैग्स का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया गया वो थे #love, #instagood और #fashion. हालांकि भारत में जिस हैशटैग का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया गया वो था #lovequotes. वहीं इंस्टाग्राम पर हार्ट लव स्टीकर का इस्तेमाल भी सबसे ज्यादा किया गया. इस लिस्ट में उस पोस्ट को भी शामिल किया गया है जिसे भारतीयों ने सबसे दज्यादा पसंद किया वो था भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का जो उन्होंने 1 मई को पोस्ट किया था. इसके बाद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का पोस्ट शामिल है जो उन्होंने मार्च 11 को पोस्ट किया था. तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर धोनी, अनुष्का और जैकलीन हैं.

वहीं टॉप जियोटैग्ड लोकेशन के मामले में मुंबई, नई दिल्ली, बैंग्लुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, जयपुर, सूरत और कोलकाता जैसे शहर शामिल है.  ग्लोबल लेवल पर हार्ट आईज फिल्टर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया गया. लोगों ने कमेंट में इस इमोजी को 14 बिलियन बार इस्तेमाल किया. वहीं ग्रोथ हैशटैग कम्यूनिटी के मामले में #fortnite था. एडवोकेसी के मामले में #metoo (1.5 million), #timesup (597K) and #marchforourlives (562K) सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैशटैग हैं.