नई दिल्ली: शाओमी भारत में सबसे ज्यादा फोन बेचने वाली कंपनी है और अब कंपनी बॉलीवुड के महानायक अतिताभ बच्चन को अपने यूजर्स के लिस्ट में शामिल करना चाहती है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ ने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा कि उनका सैमसंग गैलेक्सी एस9 सही से काम नहीं कर रहा है और लोगों से इसके लिए मदद मांगी.

बच्चन ने ट्वीट किया, ' मदद!!! सैमसंग एस9 काम नहीं कर रहा है. और लोगो फ्रंट स्क्रीन पर आ जा रहा है और बार बार ब्लिंक हो रहा है. सबकुछ कर लिया लेकिन कुछ काम नहीं कर रहा है. कोई मुझे बताए कि इसे कैसे ठीक करते हैं.'


इसके तुरंत बाद शाओमी के वीपी मनु कुमार जैन ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए कहा कि, सर क्या आप अपना फोन बदलना चाहेंगे. वहीं मनु ने आगे कहा कि हमें आपके पास एक फ्लैगशिप डिवाइस भेजने में काफी खुशी होगी. जैन ने ट्वीट किया, ' अमित जी, अब समय आ चुका है कि आप अपना फोन बदल दें और भारत के नंबर वन ब्रैंड को ट्राइ करें. अगर आपको किसी फोन की जरूरत है तो हमें खुशी होगी आपके पास एक फ्लैगशिप फोन भेजने में.





बता दें कि ये काफी दिलचस्प है कि अमिताभ बच्चन चीनी स्मार्टफोन ब्रैंड वनप्लस के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने वनप्लस 6T का विज्ञापन भी किया था. लेकिन ये अभिनेता सैमसंग का फोन इस्तेमाल करता है.





खैर कुछ देर बाद बच्चन जी का फोन ठीक हो गया और उन्होंने ट्विट कर कहा कि, सैमसंग ने कुछ मिनटों में ही मेरे फोन को ठीक कर दिया. क्या दुनिया है जहां हम जी रहें हैं. मेरे लिए ये रात काफी मुश्किल थी क्योंकि मेरा फोन डेड हो चुका था. '