सैन फ्रांसिस्को: एमेजन एलेक्सा या गूगल होम को टक्कर देने के लिए फेसबुक अपने पोर्टल वीडियो चैट सेवा और भविष्य की दूसरी परियोजनाओं के लिए एक वॉयस-आधारित असिस्टेंट पर काम कर रही है. सीएनबीसी की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल नेटवर्क अभी इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं है कि "फेसबुक पर लोग किस प्रकार से असिस्टेंट का इस्तेमाल करेंगे."

Continues below advertisement

फेसबुक के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हम वॉयस और एआई असिस्टेंट प्रौद्योगिकियों को विकसित करने पर काम कर रहे हैं, जो हमारे पोर्टल, ओकुलस और भविष्य के प्रोडक्ट के साथ ही एआर/वीआर उत्पादों पर भी काम करेगा." फेसबुक ने पिछले महीने अपने मैसेजिंग एप पर चैट-आधारित असिस्टेंट 'एम' को बंद कर दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक रियलिटी लैब्स की महाप्रबंधक इरा स्निडर वॉयस असिस्टेंट परियोजना पर काम कर रही हैं. फेसबुक पोर्टल और पोर्टल प्लस वीडियो चैट स्पीकर्स स्मार्ट कैमरा और स्मार्ट साउंड प्रौद्योगिकी के साथ आते हैं.

Continues below advertisement

पोर्टल हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल की पेशकश करता है. आप केवल 'हे पोर्टल' और उसका नाम जिसे वीडियो कॉल करना हो, कहकर एक वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं.