नई दिल्लीः वर्तमान युग सोशल मीडिया का युग बनता जा रहा है. लोग एक दूसरे से जुड़ने के लिए तेजी से सोशल मीडिया को अपना रहे हैं. सोशल मीडिया के मंच पर कई लोग अपनी बातों को खुल कर रख रहे हैं, साथ ही लोग इनपर ध्यान भी रहे हैं. ऐसे समय में डाटा की चोरी एक बड़ी समस्या है. जिस पर फेसबुक लगातार काम कर रहा है.
हाल ही में फेसबुक ने अपने मैसेंजर प्लेटफॉर्म पर क अहम बदलाव किए हैं. जिससे कि सोशल मीडिया पर जुड़ रहे लोगों की चैट को सुरक्षित किया जा सके.
मैसेज और कॉल होंगे नियंत्रित
Facebook ने Messenger के लिए एक प्राइवेसी फीचर की बात कही है. इस नए फीचर के आने से फेसबुक यूज़र्स ऐप पर सीधे दूसरे यूज़र्स के आ रहे मैसेज और कॉल को कंट्रोल कर सकेंगे. दरअसल इस फिचर के आने के बाद Facebook Messenger ऐप को लॉक फीचर जैसी नई व्यवस्था मिल जाएगी.
जिसके जरिए यूजर इस फीचर के तहत अपने मोबाइल में ऐप को लॉक कर सकेंगे. इस फिचर्स के आने के बाद यूज़र्स अपने बायोमेट्रिक्स जैसे कि टच और फेस आईडी का इस्तेमाल करके ऐप को अनलॉक कर सकेंगे.
एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए जल्द होगी लॉन्चिंग
इस फीचर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. वर्तमान में Facebook Messenger ऐप की यह सुविधा iOS और iPad यूज़र्स तक ही सीमित रखी गई है. फेसबुक मैसेंजर जल्द ही आने वाले दिनों में एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए इस फिचर को लॉन्च करने की तैयारी में है.
फेसबुक ने मैसेंजर ऐप के लिए एक और प्राइवेसी फीचर की घोषणा की है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स ऐप की मदद से दूसरे यूजर्स के मैसेज और कॉल को कंट्रोल कर सकेंगे. इसके साथ ही व्हाट्सऐप की तर्ज पर फेसबुक पर भी उन तस्वीरों को धुंधला कर दिया जाएगा, जो मैसेज रिक्वेस्ट फोल्डर में आते हैं.
इसे भी देखेंः Budget Phones of 2020: ये हैं साल 2020 के पांच सबसे कम बजट वाले फोन, जानें फीचर्स
Apple के नए प्रोडक्ट इस साल सितंबर में हो सकते हैं लॉन्च, iPhone 12 और नए MacBook के आने की उम्मीद