नई दिल्ली: पॉपुलर सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक डाउन हो गया है. फेसबुक के डाउन होने के बाद ट्विटर पर लोग #facebookdown ट्रेंड चला रहे हैं. इसके साथ ही फेसबुक ओपन करने पर Soory, Something went wrong के स्क्रीनशॉट को भी बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है. हालांकि अब तक फेसबुक के डाउन होने की वजह सामने नहीं आ पाई है.
केवल भारत ही नहीं दुनियाभर के कई देशों में फेसबुक के काम नहीं करने की जानकारी सामने आ रही है. हाल ही में फेसबुक ने अपने न्यूजफीड में बदलाव करने की बात कही थी, हो सकता है कि उन्हीं बदलावों को लागू करने की वजह से फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो.
हाल ही में फेसबुक की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया था कि वह न्यूजफीड में यूजर्स को अपने दोस्तों की पोस्ट ज्यादा से ज्यादा मुहैया करवाएगी.