नई दिल्ली: डिश टीवी ने एलान किया है कि वो अनलिमिटेड FTA यानी की फ्री टू एयर चैनल्स को बेस पैक के साथ देगा. एफटीए चैनलों को 100 मुफ्त चैनलों में नहीं गिना जाएगा जो बेस पैक के साथ आते हैं. वहीं इसमें नेटवर्क कैपेसिटी चार्ज भी नहीं लगेगा. फिलहाल यूजर्स को 100 बेस चैनल्स मिल रहे हैं वो भी 130 रुपये में. लेकिन 18 प्रतिशत जीएसटी टैक्स के साथ ये 153 रुपये हो जाते हैं. डिश टीवी ने मेरा अपना पैक रोलआउट किया है जहां बिना किसी चार्ज के अनलिमिटेड एफटीए चैनल्स दिए जा रहे हैं. अगर कोई यूजर पेड चैनल चुनता है तो उसे 25 जरूरी DD चैनल्स मिलेंगे जो फ्रि टू एयर होंगे.


डिश टीवी सब्सक्राइबर्स को 130 रुपये NFC चार्ज के रुप में देने होंगे अगर वो 100 चैनल चुनते हैं तब. एफटीए चैनल्स को इस लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा यानी की यूजर्स को 100 खाली स्पॉट छोड़ने होंगे जिससे वो अपने मन मुताबिक पेड चैनल्स को चुन सकें. FTA चैनल्स लेने के बाद यूजर्स को अतिरिक्त चैनल स्लैब के लिए कुछ और पे नहीं करना होगा. लेकिन अगर यूजर्स FTA चैनल को चुनता है तो उसे 25 डीडी चैनल मिलेंगे जिससे 25 स्पॉट भर जाएगा यानी की यूजर के पास सिर्फ 75 स्पॉट ही बचेगा.


वहीं ट्राइ ने ये भी कह दिया है कि एनएफसी के अलावा अगर कोई यूजर 25 और चैनल लेता है तो उसे अतिरिक्त 20 रुपये देने होंगे. वहीं जब यूजर 100 से ज्यादा चैनल चुनेगा तो उसके NFC चार्ज जरूर बढ़ेंगे. इससे ये फायदा है कि अगर किसी ने 100 मुफ्त चैनल लिया है तो उनका महीने का बिल कम आएगा तो वहीं जिन्होंने नहीं लिया उन्हे ज्यादा पैसे देने होंगे.