नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन आ चुका है और सेल भी. इस दौरान कई कंपनियां और ई कॉमर्स वेबसाइट अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डील्स दे रही हैं. लेकिन कई प्रोडक्ट्स ऐसे भी हैं जो बाहर उपलब्ध हैं और जिनपर काफी बंपर डिस्काउंट है. इन प्रोडक्ट्स में मोबाइस फोन सबसे ऊपर है तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स के नाम बताते हैं जिनकी कीमत में भारी कटौती की गई है. 1. सैमसंग गैलेक्सी ए6 प्लस डिस्काउंट कीमत- 19,990 रुपये कीमत - 25,990 रुपये लिंक - https://bit.ly/2xXBw2e 2. ऑनर 8 डिस्काउंट कीमत- 13,243 रुपये कीमत- 29,999 रुपये लिंक- https://bit.ly/2O6tnTa 3. मोटो X4 (64) जीबी डिस्काउंट कीमत - 13,255 रुपये कीमत - 22,999 रुपये लिंक- https://bit.ly/2IDMaPZ नोकिया 3 डिस्काउंट कीमत - 6,519 कीमत- 9,499 रुपये लिंक- https://bit.ly/2NlF7fa पैनासोनिक पी91 डिस्काउंट कीमत - 3,999 रुपये कीमत -6,490 रुपये लिंक- https://bit.ly/2QoGfAK नोट- यहां पर पेटीएम मॉल के डिस्काउंट में आपको नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिल जाएगी हालांकि आपको इंटरेस्ट अमाउंट कैशबैक के रुप में मिलेगा और आप उसके साथ प्रोमो कोड का इस्तेमाल नहीं कर सकते.