WhatsApp पर चैट करते समय ही अब देख सकते हैं वीडियो, एंड्रॉयड यूजर्स को मिला नया फीचर
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Oct 2018 11:15 AM (IST)
व्हॉट्सएप के एंड्रॉयड यूजर्स को नया स्वाइप टू रिप्लाई और पिक्चर इन पिक्चर मोड की सुविधा मिली है. फिलहाल ये बीटा पर काम कर रहा है. लेकिन इसे जल्द ही रोलआउट करना शुरू कर दिया जाएगा. फीचर की मदद से आप चैट के दौरान ही वीडियो देख सकते हैं.
नई दिल्ली: व्हॉट्सएप अपने एंड्रॉयड यूजर्स को स्वाइप टू रिप्लाई फीचर दे रहा है. लेकिन इंस्टैंट मैसेंजर कंपनी यहीं नहीं रूकी, कंपनी और भी नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ आई है. इस नए फीचर को PiP मोड कहा जा रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अब अपने चैट बॉक्स में भी वीडियो को खोल सकते हैं और चैट के दौरान भी वीडियो देख सकते हैं. WABeta Info के रिपोर्ट के अनुसार फीचर व्हॉट्सएप बीटा के एंड्रॉयड वर्जन 2.18.301. पर उपलब्ध है. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि अगर यूजर्स को ये फीचर नहीं मिलता है तो वो अपने चैट को बैकअप कर वापस से व्हॉट्सएप को इंस्टॉल कर सकते हैं. क्या है PiP मोड? पिक्चर इन पिक्चर मोड की मदद से यूजर्स यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम के वीडियो चैट के दौरान ही देख सकते हैं. उन्हें इसके लिए चैट को बंद करने की जरुरत नहीं है. फीचर का इस्तेमाल तब आप नहीं कर पाएंगे जब आपको कोई किसी वीडियो का लिंक सेंड करेगा. वहीं अगर वीडियो आपके अकाउंट में आएगा तो आप सीधे उसे खोलकर चैट के दौरान ही देख सकते हैं. हालांकि अभी बीटा वर्जन में एक दिक्कत आ रही है जहां चैट को बंद करने के बाद वीडियो भी बंद हो जा रहा है. लेकिन ऐसा कुछ आईओएस में देखने को नहीं मिल रहा है. WABeta Info की रिपोर्ट की मानें तो ये फीचर जैसे ही बीटा से बाहर आएगा ये ठीक हो जाएगा. हालांकि रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि स्वाइट टू रिप्लाई फीचर को कब रोलआउट किया जाएगा लेकिन ये जरूर कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के फोन में ये फीचर दिया जाएगा