नई दिल्ली: शाओमी रेडमी 5A को पहले ही कंपनी द्वारा 'देश का स्मार्टफोन' कहा जा चुका है तो वहीं मार्च के महीने में ये स्मार्टफोन बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन का भी खिताब जीत चुका है. इस बजट स्मार्टफोन की अगली सेल 24 मई को 12 बजे से शुरू होगी. रेडमी 5A की कीमत 5,999 रूपये रखी गई है जिसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. तो वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रूपये हैं. शाओमी रेडमी 5A तीन वेरिएंट में आया है- 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज, कीमत 7,999 रूपये, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज- कीमत 8,999 रूपये. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, कीमत 10,999 रूपये. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि रेडमी 5A और रेडमी 5 में से आपके लिए कौन सा फोन बेहतर है.


शाओमी रेडमी 5A फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स


शाओमी रेडमी 5A एक बजट स्मार्टफोन है जिसे भारतीय ग्राहकों को देखकर बनाया गया है. ये एक कंप्लीट स्मार्टफोन है जो आपको फास्ट परफॉर्मेंस, और बेहतरीन कैमरा देगा. रेडमी 5A मेटल यूनीबॉडी डिजाइन से बना हुआ है जो थोड़ा बहुत रेडमी 4A की तरह ही है. आपको बता दें कि जो लोग इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा को खोज रहे हैं उनके लिए थोड़ी मायूसी है क्योंकि फोन में ऐसा कोई फीचर नहीं है.


वहीं अगर हम फोन के स्पेसिफिकेन्स की बात करें तो रेडमी 5A में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है. स्क्रीन एक स्टैंडर्ड साइज का है जो 16:9 के एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. रेडमी 5A में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 425 प्रोसेसर है. आपको बता दें कि अगर आप गेमिंग खेलना पसंद करते हैं तो ये डिवाइस हेवी ग्राफिक्स के लिए नहीं बना है और बीच में आपका डिवाइस लैग कर सकता है.


रेडमी 5A एक्सपैंडबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है जो आप माइक्रों एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. वहीं फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई जो दो दिनों तक चलेगी. कैमरे की अगर बात करें तो रेडमी 5A में 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर और पीडीएएफ पर काम करता है. कैमरे की मदद से आप दिन की रोशनी में डिटेल्ड फोटो ले सकते हैं तो वहीं फोन का कैमरा लो लाइट में उतना कमाल नहीं दिखा पाता.


रेडमी 5 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स


रेडमी 5 की अगर बात करें तो फोन में 5.7 इंचा का HD+ स्क्रीन दिया गया है जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन का डिजाइन मेटल यूनीबॉडी है जिसका वजन काफी कम है. फोन के अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके लिए हमें स्नैपड्रैग्न 450 का शुक्रियाअदा करना चाहिए जो फोन को हाई स्पीड देता है. फोन लंबे वक्त तक अच्छा चलता है और बीच में फ्रीज नहीं होता. फोन में 3300mAh की बैटरी दी गई है.


शाओमी रेडमी 5 में डुअल कैमरा दिया गया है जो 12 और 5 मेगापिक्सल के कॉमबिनेशन के साथ आता है. कैमरे में एलईडी की भी सुविधा दी गई है. कैमरा फास्ट है जो ऑटोफोकस को तुरंत ले लेता है. रेडमी 5 और रेडमी 5A दोनों कंपनी के MIUI 9 पर काम करते हैं. तो वहीं दोनों में एंड्रॉयड नॉगट 7.1.2 दिया गया है.


तो फीचर्स को देखने के बाद एक बात तो तय है कि अगर आप फोन में फिंगरप्रिंट की सुविधा देख रहें तो आप रेडमी 5 ले सकते हैं. तो वहीं अगर आप कम बजट में अच्छे स्टोरेज वाला फोन लेना चाहते हैं तो आप रेडमी 5A को अपना बना सकते हैं.