नई दिल्ली: एपल ने आखिरकार WWDC 2018 यानी की वर्ल्ड वाइड डेवलपर कांफ्रेन्स के लिए इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि इसकी शुरूआत 4 जून 2018, 10 बजे से कीनोट के साथ होगी. इस इवेंट में एपल की तरफ से कई बड़े ऐलान किए जाएंगे जहां दूसरे लोगों के साथ एपल के सीईओ टीम कुक भी मौजूद रहेंगे.


WWDC 2018 की शुरूआत एपल ने दुनिया की मीडिया फर्म्स को इनविटेशन भेज कर की. कीनोट का आयोजन मैकनरी कन्वेंशन सेंटर, सैन होजे, कैलिफोर्निया में किया जाएगा जो 8 जून 2018 तक चलेगा.





कंपनी के पेज पर इस बात की जानकारी दी गई है कि WWDC 2018 का आयोजन इस बार बड़े स्तर पर किया जाएगा जहां सभी लोगों को अपने आइडिया को शेयर करने का मौका मिलेगा तो वहीं फ्यूचर में एपल के प्रोडक्ट्स को जानने का मौका.


29वें WWDC 2018 में लोगों के पास ये जानने का मौका होगा कि कंपनी ने पिछले एक साल में कितने प्रोडक्ट्स और हॉर्डवेयर पर काम किया है. जिसमें आईओएस का नया वर्जन होमकिट, हेल्थकिट और दूसरे वियरेबल डिवाइस जैसे एपल टीवी, मैक लैपटॉप और डेस्कटॉप जैसी चीजें शामिल हैं. इवेंट में अगले iOS वर्जन का भी खुलासा किया जाएगा.


भारत में इस इवेंट को लाइव देखने के लिए यूजर्स WWDC 2018 के लाइव पेज पर जा सकते हैं. WWDC की टिक्ट्स और लोगों को शामिल किए जाने की प्रक्रिया को पहले ही पूरा किया जा चुका है.