नई दिल्ली: मान लीजिए आप फोन पर कोई जरूरी काम कर रहे हैं और अचानक आपका सिग्नल चला जाए या फिर डेटा कनेक्शन गायब हो जाए. तो आपको कैसा लगेगा? जाहिर सी बात है आपको गुस्सा आएगा. खैर ऐसा हमारे साथ कई बार होता है और हम इस चीज को कभी फिक्स नहीं कर पाते. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसा तरीका जिससे आप इसे कुछ ही सेकेंड्स में फिक्स कर सकते हैं.

एंड्रॉयड- क्विक सेटिंग्स में जाएं और एयरप्लेन मोड पर क्लिक करें इसके बाद तबतक इंतजार करें जबतक आपका वाईफाई और सेलुलर कनेक्शन पूरी तरह से चला नहीं जाता. अगर ऐसा नहीं होता है तो 30 सेकेंड तक इंतजार कर फिर एयरप्लेन मोड को ऑफ करें.

आईफोन- कंट्रोल सेंटर खोलें. आईफोन X सीरीज में आप टॉप राइट कॉर्नर में जाकर ये कर सकते हैं वहीं पुराने मॉडल में आपको ये बीच में मिल जाएगा. फिर आपको एयरप्लेन मोड क्लिक करना होगा. चालू होने पर ये नारंगी रंग का हो जाएगा. ऐसा होने के बाद एक मिनट बाद फिर इसे ऑफ कर दें.

अपने फोन को रिस्टार्ट करें

सिम निकालें और फिर दोबारा लगाएं

नेटवर्क सेटिंग को दोबारा रिसेट करें

अपने सिग्नल निर्माता को कॉल करें

नोट- ये सारे प्रोसेस आपके सिग्नल को डिफॉल्ट मोड में ला देंगे यानी की एक नई शुरूआत. कई बार ऐसा प्रोसेस न करने पर हम अपने फोन को एक ही मोड में लगातार चलाते हैं और कोई दिक्कत आती है तो हमें पता नहीं चलता. इसलिए हमेशा इन तरीकों का इस्तेमाल करें जिससे आपका सिग्नल और वाईफाई नेटवर्क हमेशा फ्रेश रहे.