नई दिल्ली: एपल ने इसी महीने इस बात का एलान किया था कि आईफोन 7 को अब भारत में बनाया जाएगा. वहीं अब ये भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि कंपनी ने आईफोन X के लोकल प्रोडक्शन का ट्रायल शुरू कर दिया है. नए रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन X को जुलाई 2019 से भारत में बनाया जाएगा. एपल चाहता है कि वो भारत को एक ऐसे हब में बदले जहां से आईफोन को दूसरे देशों में भी बेचा जा सके. एपल भारत में विंस्ट्रोन की मदद से आईफोन SE, 6S और आईफोन 7 को लोकली एसेंबल करता है लेकिन आईफोन X के लिए कंपनी Foxconn की मदद लेगी.


Foxconn, आईफोन X की शुरूआत चेन्नई के प्लांट से करेगी. प्लांट में फोन के हाइअर मॉडल्स को भी बनाया जाएगा. बता दें कि एपल ने आईफोन SE से लोकल फोन बनाने की शउरूआत की थी. क्यूपर्टिनो आधारित आईफोन मेकर ने ताइवान की कांट्रैक्ट निर्माता से साझेदारी कर बेंग्लुरू में 2 साल पहले विंस्ट्रोन की मदद से फोन बनाने की योजना बनाई थी. इसके बाद एपल ने आईफोन 6S और 7 को स्थानीय तौर पर बनाना शुरू किया. इसकी मदद से मेक इन इंडिया पहल को भी काफी मजबूती मिली. नए रिपोर्ट में ये कहा गया है कि एपल विंस्ट्रोन के साथ पुराने मॉडल पर काम करेगा तो वहीं Foxconn नए मॉडल जैसे एपल आईफोन X पर काम करेगा.

एपल को चीन और अमेरिका में भारी नुकसान हुआ है जिससे अब कंपनी भारत में अपने व्यापार को सुधारना चाहती है. हालांकि कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के कारण और उसकी कीमत के चलते मात खा रही है. इसका मुख्य कारण है शाओमी और सैमसंग जैसे बड़े ब्रैंड्स का भारतीय मार्केट पर कब्जा करना. स्थानीय स्तर पर जब एपल भारत में ही आईफोन बनाना शुरू करेगी तो कंपनी अपने फोन की कीमत को काफी कम रखेगी जिससे भारतीय यूजर्स फोन को खरीदें और एपल की सेल को दोबारा बूस्ट मिले.

विंस्ट्रोन ने आईफोन 7 को एसेंबल करने की शुरूआत सरकार के आदेश के बाद किया था जहां कंपनी ने सरकार के सामने 5000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी रखा था. फॉक्सकॉन ने तमिलनाडु की सरकार के साथ एक साझेदारी की जहां जनवरी में ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट के दौरान इस बात का एलान किया गया था.