नई दिल्लीः रिलायंस जियो के बाजार में आने के बाद टेलीकॉम कंपनियां एक के बाद एक नए टैरिफ प्लान उतार रही हैं और अपने पुराने प्लान रिवाइज कर रही है. एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां अपने प्लान रिवाइज कर चुकी है और अब इस कड़ी में पब्लिक सर्विस प्रोवाइडर बीएसएनएल भी सामिल हो गया है. बीएसएनएल ने अपने 187 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया है.


हाल ही में लॉन्च किए गए बीसएसएनएल के 187 रुपये के प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी डेटा दे रही थी जिसकी वैलिडिटी 28 दिनों के लिए है. अब कंपनी ने इस प्लान में बदलाव करते हुए अनलिमिटेड नेशनल रोमिंग वॉयस कॉल भी जोड़ दी है. यानि अगर आप दूसरे सर्किल में हैं तो भी अनलिमिटेड कॉल का मजा ले सकते हैं.


हाल ही में एयरटेल ने 198 रुपये का प्लान और वोडाफोन ने 199 रुपये का प्लान अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए उतारा था और इसमें 1 जीबी डेटा औप अनलिमटेड कॉलिंग दी जा रही है.


इसके जवाब में BSNL अब अपने 187 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ फ्री रेमिंग कॉल भी दे रही है, . इसकी वैलिडिटी अभी भी 28 दिन की है.