बीएसएनएल ने अपना एक नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान का नाम भारत फाइबर है. प्लान की कीमत बीएसएनएल की ओर से 2,999 रुपये तय की गई है. इस प्लान को कंपनी ने सिर्फ तमिलनाडु और चेन्नई टेलिकॉम सर्कल में ही लॉन्च किया है. बीएसएनएल के इस प्लान के तहत ग्रहाकों को 2000GB या 2TB डेटा हर महीने मिलेगा. बीएसएनएल का दावा है कि प्लान को लेने पर 100Mbps इंटरनेट की स्पीड मिलेगी.


क्या है प्लान मे खास-


इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन और अनलिमिडेट वॉइस कॉलिंग मिलेगी. बता दें अगर आप अलग से अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको 999 रुपये देने होते हैं. वहीं इस प्लान के साथ यूजर्स के लिए इस सर्विस को फ्री दिया गया है. इस समय बीएसएनएल के 7 भारत भारत फाइबर प्लान है.


ये भी हैं बीएसएनएल के खास प्लान


इसके अलावा बीएसएनएल का 555 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान महाराष्ट्र, गोवा सर्किल में चल रहा है. इस प्लान में ग्रहाकों को 100GB डेटा मिलता है. वहीं बीएसएनएल के 749 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान में ग्रहाकों को 300GB डेटा मिलता है. इसके अलावा 777 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान में ग्रहाकों को 500GB डेटा मिलता है. बता दें कि बीएसएनल का 749 और 777 रुपये वाला प्लान बीएसएनएल के ज्यादातर सर्किल में उपलब्ध है.


जियो और बीएसएनएल के प्लान की तुलना


बता दें कि जियो ने हाल ही में 2,499 रुपये का प्लान लॉन्च किया था. जिसमें यूजर्स को 1500GB डेटा 500Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है. वहीं बीएसएनएल के 2,999 रुपये प्लान में यूजर्स को 2TB डेटा और 100Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी.


ये भी पढ़ें


NRC-CAA लागू होने के बाद आज पहली बार असम जाएंगे पीएम मोदी, कोकराझार में करेंगे रैली


आज का राशिफल: कर्क राशि वालों के लिए लाभ का दिन है, वृश्चिक राशि वाले धैर्य से काम लें