नई दिल्ली: बेहद ही मुश्किल दौर का सामना कर रही टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए खास स्टार मेंबरशिप प्लान लेकर आई है. बीएसएनएल का यह प्लान एयरटेल के थैंक्यू लोयलटी प्रोग्राम जैसा ही है. बीएसएनएल के स्टार मेंबरशिप प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को 498 रुपये का पैक लेना होगा. इस मेंबरशिप के तहत यूजर्स को भविष्य में रिचार्ज के दौरान फायदे और दूसरे ऑफर्स मिलेंगे.

क्या है स्टार मेंबरशिप

बीएसएनएल की 498 रुपये की मेंबरशिप में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 30GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. इसके साथ ही यूजर्स बिना किसी लिमिट के अनिलिमिटिड कॉल और मैसेज का लाभ भी ले पाएंगे. इस प्लान में यूजर्स को रोमिंग के लिए भी कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. वैसे तो इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है पर यूजर्स को कॉलिंग और डेटा का लाभ 30 दिन तक ही मिलेगा.

इस रिचार्ज की वजह से यूजर्स को भविष्य में 97 रुपये का रिचार्ज पैक लेने के लिए 76 रुपये ही चुकाने होंगे. इतना ही नहीं 477 रुपये की कीमत वाला पैक भी यूजर्स को 407 रुपये में ही मिलेगा. बीएसएनएल पिछले दिन कुछ ओर नए प्लान भी लॉन्च किए थे.

बीएसएनएल के हाल ही में लॉन्च किए गए 151 रुपये के रिचार्ज पैक में यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटिड कॉलिंग का लाभ मिलता है. इसी पैक में बीएसएनएल यूजर्स को 1GB डेटा भी उपलब्ध करवाता है. इसके अलावा 96 रुपये के रिचार्ज पैक में यूजर्स को 21 दिन के लिए अनलिमिटिड कॉलिंड का लाभ मिलता है.