BSNL ने उतारा दिवाली लक्ष्मी ऑफर, मिलेगा हर यूजर को 50% एक्स्ट्रा टॉकटाइम
ABP News Bureau | 14 Oct 2017 12:41 PM (IST)
दशहरा विजय ऑफर के बाद अब पब्लिक सेक्टर की कंपनी बीएसएनएल अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए दिवाली के मौके पर नया लक्ष्मी ऑफर लेकर आई है.
नई दिल्लीः दशहरा विजय ऑफर के बाद अब पब्लिक सेक्टर की कंपनी बीएसएनएल अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए दिवाली के मौके पर नया लक्ष्मी ऑफर लेकर आई है. ये ऑफर BSNL के हर यूजर को मिलेगा, जिसके तहत 50% एक्स्ट्रा टॉकटाइम दिया जाएगा. ये एक्स्ट्रा टॉकटाइम 290, 390 और 590 रुपये के रिचार्ज टॉपअप पर मिलेगा. खास बात ये है कि ये ऑफर सिर्फ इन तीन मंहगे रिचार्ज पर ही उपलब्ध होगा. इन तीन रिचार्ज पर ही ग्राहक को 50% ज्यादा टॉकटाइम मिलेगा. अगर आप 290 रुपये का रिचार्ज करते हैं तो आपको इसमें 435 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा. 390 के रिचार्ज पर 585 और 590 रुपये के रिचार्ज पर 885 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रिचार्ज कारना होगा. इससे पहले बीएसएनएल विजय दशहरा ऑफर के तहत 25 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच रीचार्ज पैक खरीदने वाले ग्राहकों को रीचार्ज पर 50 प्रतिशत कैशबैक पाने का मौका दे रही है. यह ऑफर 42 रुपये, 44 रुपये, 65 रुपये, 69 रुपये, 88 रुपये और 122 रुपये के रीचार्ज के लिए है.