सैन फ्रांसिस्कोः फिनलैंड की स्मार्टफोन मेकर नोकिया के साथ पेटेंट को लेकर चल रहे विवाद के बीच एपल ने कथित तौर पर अपने स्टोर से नोकिया के मालिकाना हक वाली कंपनी विथिंग्स के प्रोडक्ट हटा लिए हैं. फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक एवं एक्सेसरीज कंपनी विथिंग्स का मालिकाना हक नोकिया के पास ही है.
एप्पल ने विथिंग्स के प्रोडक्ट न तो ऑनलाइन और न ही अपने स्टोरों पर बेचने का फैसला किया है. वेबसाइट 'एपलइनसाइडर' की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो सालों से विथिंग्स की आईफोन को सपोर्ट करने वाली एक्सेसरीज एपल के स्टोर से बेचे जा रहे थे.
इसी साल अप्रैल में नोकिया ने 19 करोड़ डॉलर में विथिंग्स को खरीद लिया, हालांकि उसके बाद भी एपल स्टोर पर विथिंग्स के प्रोडेक्ट बेचे जाते रहे.
रिपोर्ट में कहा गया है, "नोकिया की इस सहायक कंपनी के प्रोडक्ट अब एपल की वेबसाइट से नहीं खरीदे जा सकेंगे. इससे पहले एपल की वेबसाइट पर आईफोन से संबंधित एक्सेसरीज बेचे जाते थे."
एपल और नोकिया के बीच पांच सालों तक चली कानूनी लड़ाई अभी सुलझी ही थी कि नोकिया ने अपनी ही एक कंपनी के जरिए एपल के खिलाफ पेटेंट को लेकर ही दूसरा मामला ठोक दिया. इतना ही नहीं नोकिया ने इसी सप्ताह सीधे-सीधे एपल के खिलाफ एक मामला भी दर्ज करवाया है.
नोकिया ने यूरोप और अमेरिका में एपल पर दर्ज मामले में कहा है कि एपल अभी भी नोकिया के पेटेंट का उल्लंघन कर रही है.