नई दिल्ली: एपल आईफोन के अब नए लीक्स सामने आने लगे हैं जिसमें अपकमिंग फोन को फीचर्स के लेकर बात हो रही है. लेकिन अब DigiTimes के एक नए रिपोर्ट के अनुसार एपल साल 2020 तक तीन OLED आईफोन लॉन्च कर सकता है जो 5.42 इंच, 6.06 इंच और 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं. अगर ये जानकारी सही होती है तो आईफोन XR का अगला वेरिएंट शायद आईफोन का आखिरी LCD डिस्प्ले वाला फोन हो सकता है.

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि एपल उसी साइज और उसी स्क्रीन के साथ साल 2019 में भी आईफोन लॉन्च करेगा जिमसें दो OLED आईफोन और एक मॉडल LCD वाला शामिल है. तीनों आईफोन को इस साल सितंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एपल आईफोन लाइनअप को बदलने की बात कर रहा है. जैसे पहले तीन आईफोन होते थे और तीनों OLED डिस्प्ले के साथ आते थे. लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि कंपनी तीनों फोन OLED आईफोन होंगे.

बता दें कि सबसे छोटे आईफोन को साल 2020 में लॉन्च किया जाएगा जहां स्क्रीन का साइज 5.42 इंच का होगा. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि एपल इसमें नया टचस्क्रीन टेक्नॉलजी लगाने की बात कर रही है. इसमें सैमसंग डिस्प्ले Y ऑक्टा या LG डिस्प्ले TOE टच टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

साल 2020 के आईफोन की अगर बात करें तो ये सबसे एडवांस आईफोन होंगे जिसमें ट्रिपल कैमरा, 5जी कनेक्टिविटी और ज्यादा पॉवरफुल प्रोसेसर होंगे. वहीं ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में एपल अपना पहला AR हेडसेट लॉन्च कर सकता है.