सैन फ्रांसिस्को: एपल के फैंस के लिए अच्छी खबर है. एपल अपने अगले आईफोन 8 के साथ आईफोन 7 का नया अपडेटेड वर्जन आईफोन 7S भी उतार सकता है. इंटरनेट पर आईफोन 7S के डमी मॉडल की तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें इस स्मार्टफोन की बॉडी का पिछला हिस्सा ग्लास का दिख रहा है.


'द वर्ज' के अनुसार, एपल अपने अगले फोन आईफोन 7S के लिए वायरलेस चार्जिग सिस्टम दे सकती है.


आईफोन 8 को लेकर पिछले कुछ समय से मीडिया में खबरें छाई हुई हैं, लेकिन आईफोन 7S को लेकर पिछले एक महीने से ही जानकारियां सामने आनी शुरू हुई हैं.


एपल अगले महीने अपने तीन नए फोन लॉन्च कर सकता है.


डिजाइन की बात करें तो KGI का दावा है कि आईफोन 8 में बेजल-लेस डिजाइन होगी जिसपर ऊपर की ओर ‘नोच’ होगा. इस नोच पर ही फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आईफोन 8 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा और इसकी बॉडी साइज उतनी ही होगी जितनी आईफोन 7 की थी लेकिन आईफोन 7 में 4.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.


आईफोन 8 में एपल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक देगी या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है. हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक क्वालकॉम की इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट तकनीक की शिपिंग में देरी हो सकती है. ऐसे में उम्मीद है कि एपल टच आईडी सेंसर तकनीक आईफोन 8 में नहीं देगा.